scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: नेहा कक्कड़ के Ex बॉयफ्रेंड का शो में आने से इंकार, ये है वजह

बिग बॉस 13 में नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के आने की खबरें थीं. लेकिन अब एक्टर ने खुद कंफर्म किया है कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू हो सकता है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-हिमांश कोहली
नेहा कक्कड़-हिमांश कोहली

Advertisement

बिग बॉस 13 में नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के आने की खबरें थीं. लेकिन अब एक्टर ने खुद कंफर्म किया है कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू हो सकता है.

मीडिया में चल रही सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए हिमांश ने कहा, ''मुझे बिग बॉस पसंद है. ये एक अच्छा कॉन्सेप्ट है. मुझे काफी पसंद आता है जिस तरह से भाई (सलमान खान) शो को लीड करते हैं और हर किसी को एंटरटेन करते हैं. फिलहाल मैं शो का हिस्सा नहीं हूं. अगले साल मैं कुछ मजेदार करने वाला हूं.''

View this post on Instagram

Delhi Monsoon ❤️ Photographer: @vinaysharmaofficiaal #HimanshKohli #NewDelhi #Monsoon ☔️😍

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

Advertisement

हिमांश का कहना है कि उन्हें बिग बॉस इमोशनल, मनोरंजक और दोनों का मिक्स लगता है. लेकिन मैं किसी भी चीज का आदि नहीं होना चाहता हूं. वैसे भी काम के बीच ये बहुत सारा वक्त लेता है. इसलिए मैं लगातार शो को फॉलो नहीं कर पाता हूं. हिमांश बिग बॉस में लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा को देखना चाहते हैं.

View this post on Instagram

To be well dressed, you must be well naked 😇 #HimanshKohli #Candid #SundayVibes Captured by: @praveenbhat 📸

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

एक्टर ने कहा- रेखा जी के पास बहुत सारे मजेदार किस्से हैं दुनिया को बताने के लिए. बता दें, बिग बॉस 13 को लोनावला से गोरेगांव फिल्म सिटी में शिफ्ट किया गया है. शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.

हिमांश कोहली से पहले अंगद हसीजा, शशांक व्यास भी शो का हिस्सा होने से मना कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement