scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ का 'बॉयफ्रेंड' के साथ गाना रिलीज, 15 घंटे में 1 cr व्यूज

नेहा कक्कड़ के नए गाना ओह हमसफर हुआ वायरल. हिट होने की वजह सिर्फ म्यूजिक और लिरिक्स ही नहीं बल्कि ये भी...

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ और हिमांशू कोहली
नेहा कक्कड़ और हिमांशू कोहली

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ओ हमसफर नाम के इस रोमांटिक ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. गाने में नेहा की शानदार आवाज के अलावा एक्टिंग के गुर भी देखने को मिल रहे हैं.

नेहा कक्कड़ ने इस एक्टर को कहा 'हमसफर', क्या रिश्ते पर लगा दी मुहर!

गाने में एक्टर हिमांशू कोहली संग नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने के म्यूजिक से लेकर लिरिक्स नेहा और हिमांशू की क्यूट केमिस्ट्री पर सटीक बैठ रहे हैं. कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. नेहा कक्कड़ ने भी इंटरनेट पर इस गाने को मिल रहे शानदार दर्शकों को लेकर इंस्टा पोस्ट शेयर की है.

Advertisement

#5Million Views in Less than A Day!!!! #OhHumsafar OMG!!!! 😍💃🏻 Thank youuuu My NeHearts And Everyone 🤗🙏🏼 @kohlihimansh @tonykakkar @tseries.official @manojmuntashir @adityadevmusic @charit24 @radiasunita #NehaKakkar #TonyKakkar #HimanshKohli

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़ ने किया प्रिया प्रकाश को कॉपी, इस गलती पर हुईं ट्रोल

इस गाने के हि‍ट होने का क्रेडिट नेहा कक्कड़ और यरि‍यां फेम एक्टर हिमांशू संग अफेयर की चर्चाओं को भी ज्यादा है. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर दोनों के वीडियोज और तस्वीरों में करि‍बियों ने सुर्खि‍यां बंटोरी थीं. दोनों की डेटिंग की खबरें इस कदर छाईं कि एक्टर हिमांशू को मीडि‍या को ये सफाई तक देनी पड़ी कि वे महज बेहद अच्छे दोस्त हैं. हिमांशू ने कहा था कि वह उस वक्त से नेहा को जानते हैं जब उन्होंने अपनी फिल्म यारियां के गाने 'ब्लू है पानी पानी' को शूट किया था.

देखें नेहा कक्कड़ और हिमांशू कोहली स्टारर सॉन्ग 'ओह हमसफर'...

Advertisement
Advertisement