scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ को पसंद आया आसिम-हिमांशी का नया गाना, भाई टोनी संग बनाया वीडियो

बिग बॉस 13 में आसिम-हिमांशी की जोड़ी बनी थी. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को हर मेकर्स इन दिनों भुनाने की कोशिश में है. फैंस दोनों को जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट में साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज, नेहा कक्कड़, हिमांशी खुराना
आसिम रियाज, नेहा कक्कड़, हिमांशी खुराना

Advertisement

मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ को आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का लेटेस्ट ट्रैक ख्याल रख्या कर काफी पसंद आया है. नेहा कक्कड़ ने इस गाने की तारीफ करते हुए भाई टोनी कक्कड़ संग वीडियो भी बनाया है.

नेहा ने आसिम-हिमांशी के गाने पर बनाया वीडियो

ये वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- टोनी कक्कड़ मेरी तू ही तू तान है, तू अपना ख्याल रख्या कर. क्या खूबसूरत गाना है और वीडियो भी. नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी भाई टोनी के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आती है. नेहा अपने भाई संग अच्छी बन्डिंग शेयर करती हैं. मालूम हो, आसिम-हिमांशी ने नेहा कक्कड़ के साथ कल्ला सोहणा नहीं गाने में काम किया था. ये गाना भी काफी हिट रहा था.

जुलाई में शुरू होगी मुंबई सागा की शूटिंग, पहली बार साथ दिखेंगे जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी

Advertisement

View this post on Instagram

@tonykakkar Mera Tu hi tu taan hai, Tu Apna #KhyaalRakhyaKar ♥️🤗🙏🏼 #NehaKakkar . What a beautiful song and the video too 😍🙌🏼 @anshul300 @babbu11111 @preetindermusic @iamrajatnagpal @iamhimanshikhurana @asimriaz77.official @gurinderrbawa @singh.shinda @desimusicfactory @raghav.sharma.14661 @piyushchandak1988 #Asimanshi 👫🏻 #TonyKakkar #KakkarSiblings #KakkarFamily

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

आसिम और हिमांशी बिग बॉस 13 के बाद से लाइमलाइट में आ गए हैं. उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. कपल के लेटेस्ट ट्रैक ख्याल रख्या कर को खबर लिखे जाने तक 4,180,584 व्यूज मिल चुके हैं. गाने को पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर ने गाया है.

बिग बॉस 13 में आसिम-हिमांशी की जोड़ी बनी थी. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को हर मेकर्स इन दिनों भुनाने की कोशिश में है. आसिम-हिमांशी लॉकडाउन की वजह से एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं. इस बीच दोनों के बीच झगड़े की खबरें भी आती रहती हैं. लेकिन दोनों ने ही रिश्ते में किसी तरह के मनमुटाव से मना किया है. फैंस दोनों को जल्द ही किसी और प्रोजेक्ट में साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Advertisement
Advertisement