scorecardresearch
 

बर्थडे से पहले फैंस को सरप्राइज देंगी नेहा कक्कड़, शेयर की बचपन की फोटो

कभी इंडियन आइडल का हिस्सा रहीं नेहा कक्कड़ आज इस पॉपुलर शो को जज करती हैं. नेहा के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. नेहा कक्कड़ बचपन में जगरातों में भजन गाती थीं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

Advertisement

नेहा कक्कड़ आज एक जाना पहचाना नाम हैं. उनके गाए गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड करते हैं. नेहा के गाने बैक टू बैक आते हैं और हिट भी होते हैं. लेकिन सफलता के इस मुकाम पर पहुंचना नेहा के लिए इतना आसान नहीं रहा. कई लोग इस बात से वाकिफ हैं कि नेहा बचपन में जागरण में भजन गाया करती थीं.

अब नेहा कक्कड़ ने इंस्टा पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. फोटो उनके बचपन की है. यहां वे किसी कार्यक्रम में गाते हुए नजर आ रही हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- 5 जून को कक्कड़ की कहानी का चैप्टर 2 रिलीज होगा. मेरे जन्मदिन से एक दिन पहले ये रिलीज किया जाएगा. हालांकि फोटो में ये साफ पता नहीं चल पा रहा कि नेहा जागरण में गा रही हैं या किसी दूसरे फंक्शन में. बता दें, 6 जून को नेहा का जन्मदिन है.

Advertisement

मिलिंद सोमन बोले, शरीर-राष्ट्र को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है 'चीनी बन्द'

View this post on Instagram

5th June #StoryOfKakkars Chapter 2 ♥️🙏🏼 . Releases Exactly a Day before My Birthday 💝 . #NehaKakkar @tonykakkar @sonukakkarofficial #TonyKakkar #SonuKakkar #KakkarSiblings #KakkarFamily

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

कभी जागरण में गाती थीं नेहा कक्कड़

बता दें नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. वे जगरातों में भजन गाती थीं. बाद में नेहा इंडियन आइडल में दिखीं. वे शो तो नहीं जीत सकीं लेकिन इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट में जरूर शामिल रहीं. बस यहीं से नेहा के करियर को नई दिशा मिली. उन्होंने बीते सालों में रोमांटिक सॉन्ग से लेकर पार्टी एंथम, हर तरह के गाने गाए हैं. नेहा की आवाज आज हर दूसरे बॉलीवुड गाने में सुनने को मिलती है.

दीपिका चिखलिया ने शेयर की बेटियों की तस्वीर, कहा- किसी दौलत ने इतनी खुशी नहीं दी

कभी इंडियन आइडल का हिस्सा रहीं नेहा कक्कड़ आज इस पॉपुलर शो को जज करती हैं. नेहा के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के बचपन के वीडियो भी वायरल हैं, जब नेहा जागरण में गाया करती थीं. उनके जागरण में गाने की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement