scorecardresearch
 

बॉलीवुड की सुपरस्टार है ये सिंगर, बचपन की फोटो में नहीं पहचान पाएंगे

आज देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और सभी बच्चों के लिए ये खास दिन होता है. ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ के बचपन की तस्वीर
नेहा कक्कड़ के बचपन की तस्वीर

Advertisement

आज देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और सभी बच्चों के लिए ये खास दिन होता है. ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं.

जहां अर्जुन कपूर और ऐश्वर्या राय की बचपन की फोटोज वायरल हो रही हैं वहीं सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने भी अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में छोटी सी नेहा बहुत क्यूट लग रही हैं और फैंस उन्हें बिल्कुल भी पहचान नहीं पा रहे हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'जिस भी हाल में थे मम्मी पापा ने हमें हमेशा खुश रखा. दुनिया के बेस्ट मां-बाप पाकर मैं अपने आप को लकी मानती हूं. लव यू मां पापा.'

Advertisement

View this post on Instagram

Jis bhi haal mein the, Mumma Papa ne Humein Humesha Khush Rakha ❤️🙏🏼 Lucky to have the Best Parents in the world!! 🙌🏼 Love You Maa Papa ❤️ #HappyChildrensDay #NehaKakkar #ChotiNehu #KakkarFamily

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत जगरातों में गाने गाकर की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गाए. नेहा के गाने दिलबर, आंख मारे, कोका कोला, द हुकअप सॉन्ग काफी फेमस हुए थे. उन्हें बॉलीवुड की रीमेक क्वीन के नाम से जाना जाता है. आज के समय में बनने वाले लगभग हर रीमेक सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ही गाती हैं.

नेहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके एक्टर हिमेश कोहली के साथ रिश्ते और ब्रेकअप के चर्चे लोगों के बीच बहुत हुए थे. इसपर नेहा ने बताया था कि कैसे हिमांश से रिश्ता टूटने के बाद वे काफी समय तक डिप्रेशन में रही हैं. फिलहाल नेहा कक्कड़ अपनी जिंदगी में खुश हैं और सिंगिंग शो इंडियन आइडल 10 को जज कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement