scorecardresearch
 

बाॅयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में नेहा कक्कड़, लाइव शो में रो पड़ी थीं

पिछले महीने पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया था. वे इस गम को अभी तक नहीं भुला पाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया है कि वे डिप्रेशन के दौर से गुजर रही हैं.

Advertisement
X
Neha Kakkar
Neha Kakkar

Advertisement

सिंगर नेहा कक्कड़ के बारे में यह खबर चर्चा में रही कि उनका बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया है. नेहा ने इस बुरे अनुभव से उबरने के लिए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे एंजॉय करती नजर आईं. नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पेज को देखकर कहा जा सकता था कि वे ब्रेकअप के गम से उबर गई हैं. लेकिन हाल ही में नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है, जो अलग ही दिशा की ओर इशारा करती है. नेहा कक्कड़ ने स्वीकार किया है कि वे डिप्रेशन में हैं.

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है 'हां, मैं डिप्रेशन में हूं. इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्र‍िया. आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे. मुबारक हो, आप कामयाब रहे. मैं आपको एक बात स्पष्ट करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ भी जीने नहीं दे रहे हैं.' इस तरह नेहा कक्कड़ ने उनकी पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी लेने वाले लोगों को भी जवाब दिया. हालांकि नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने अगले शो के बारे में भी जानकारी दी है.

Advertisement

बता दें, नेहा और हिमांश बीते 4 साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो साथ में किया था. तभी से उनके रिलेशन में होने का पता चला. नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन कौन जानता था कि 4 साल का ये रिश्ता ऐसे मोड़ पर आकर टूटेगा.

View this post on Instagram

Happy Birthday to the boy who’s future is as Bright as The Sun! 🌞🌟 @vibhorparashar3official The Kind of Talent You Have, You’re gonna be a Superstar soon.. Mark My Words!! God bless you buddy 🤗🤗😇 . . #NehaKakkar #BirthdayBoy #VibhorParashar

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

View this post on Instagram

One of my Most Favourite Looks from #IndianIdol 🐰♥️ . Styled By @styledose1 Outfit by @kalkifashion @instagladucame Jewellery: @rimayu07 . @ritikavatsmakeupandhair @moin.sabri . #NehaKakkar #IndianIdol10 #Style #Lehanga #IndianDress #IndianOutfit #IndianIdolGrandFinale

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

View this post on Instagram

Missing #IndianIdol Days ♥️🙈 Beautiful Look put together by Team 🤗😇. Styled By @styledose1 Outfit: @donnaandlord @ladeedafashionhouse Jewellery: @rimayu07 . @ritikavatsmakeupandhair @moin.sabri . . #NehaKakkar #IndianIdol10 #Style #EveningGown #GoldGown #OOTD

Advertisement

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़  ने हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी. नेहा कक्कड़ ने लिखा था, ''मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं. खैर सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया... मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला... मैं बता नहीं सकती कि क्या मिला'' बता दें, इंडियन आइडल के सेट पर भी हिमांश कोहली आ चुके हैं, जहां दोनों ने अपनी फीलिंग शेयर की थी. नेहा कक्कड़ इस शो में जज थीं.

ब्रेकअप के बाद नेहा, हिमांश के बारे में बात नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में हिमांश के बारे में बात करने से मना कर दिया था. सिंगर ने एक्स को पहचानने से भी इंकार किया था. उन्होंने कहा था- कौन हिमांश? आप किसकी बात कर रहे हैं. मैं किसी हिमांश नाम के इंसान को नहीं जानती. बता दें कि नेहा पिछले दिनों एक लाइव शो के दौरान अपने ब्रेकअप को यादकर रो भी पड़ी थीं.

Advertisement
Advertisement