scorecardresearch
 

भाई टोनी कक्कड़ संग मिलकर लॉकडाउन सिंगिंग सुपरस्टार की खोज करेंगी नेहा कक्कड़

नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ के इस शो में ना सिर्फ कंटेस्टेंट ना सिर्फ अपने घर से ऑडिशन देते नजर आएंगे बल्कि इन तीनों बहन-भाई का लाइफ'स्टाइल भी फैन्स को देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़
नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़

Advertisement

नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ साथ मिलकर जी टीवी के नए शो घर घर सिंगर का हिस्सा बनने को तैयार हैं. इसमें उनके साथ बहन सोनू कक्कड़ भी होंगी. इस शो के जरिए ये सभी बहन-भाई मिलकर देश के पहले लॉकडाउन सिंगिंग सुपरस्टार की खोज करेंगे.

नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ के इस शो में ना सिर्फ कंटेस्टेंट ना सिर्फ अपने घर से ऑडिशन देते नजर आएंगे बल्कि इन तीनों बहन-भाई का लाइफस्टाइल भी फैन्स को देखने को मिलेगा. इस बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया, 'हम अपने लाइफस्टाइल को दिखाकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे और कंटेस्टेंट्स की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदलेंगे.'

नेहा ने आगे बताया, 'हमने हमेशा कहा है कि हम साथ काम करेंगे अगर हमें कोई स्पेशल शो करने को मिलता है और जी टीवी ऐसे ही एक आईडिया को हमारे पास लेकर आया है जिसे हम ना नहीं कह पाए. कोविड-19 लॉकडाउन किसी के लिए भी आसान नहीं है और हम सभी का मनोरंजन करने आ गए हैं. हम देशभर के कोने-कोने से भारत के सबसे बेहतरीन सिंगर्स को ढूंढकर लाएंगे. सब अपने फोन पर रिकॉर्डिंग करके अपने घर से ऑडिशन देंगे.'

Advertisement

View this post on Instagram

🦋 . Outfit: @korlehmumbai . Jewellery : @rimayu07 Styled by @stylebysugandhasood Assistant Stylist: @drashtidiwan . Make Up: @ritikavatsmakeupandhair . Hair: @deepalid10 . Clicked by @piyushmehraofficial . #NehaKakkar #JudgeSahiba @sonytvofficial @thecontentteamofficial #Dharmendra #ZeenatAman

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

विशाखापट्टनम गैस लीक: अर्जुन कपूर से महेश बाबू तक, सितारों ने जताया दुख

बेहद उत्साहित हैं टोनी कक्कड़

वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी अपने इस नए रोल से काफी खुश हैं. ऐसा पहली बार है जब टोनी कक्कड़ किसी सिंगिंग रिएलिटी शो के जज बनने जा रहे हैं. टोनी ने कहा, 'मैं इन टैलेंटेड स्न्गेर्स के ऑडिशन सुनने के लिए बेताब हूं. मैं ना सिर्फ अपना ज्ञान उनके साथ बाटूंगा बल्कि उनसे भी बहुत कुछ सीखूंगा. घर घर सिंगर में सोनू, नेहा और मैं पहली बार साथ में किसी शो को जज करते नजर आएंगे. हम दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश करेंगे. हम तीनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं तो मुझे लगता है कि दर्शकों को हमें साथ देखने में मजा आएगा.'

लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं आपके चहेते टीवी सितारे? पढ़ें रूटीन

बता दें कि घर घर सिंगर शो जल्द ही जी टीवी पर आएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement