scorecardresearch
 

रितिक के मां की बर्थडे पार्टी से परेशान हुए पड़ोसी

अभिनेता रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन के जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी पड़ोसियों के लिए परेशानी का सबब बन गई.

Advertisement
X

अभिनेता रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन के जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी पड़ोसियों के लिए परेशानी का सबब बन गई.

पार्टी में पहुंचे कई सितारे
रितिक के जूहु स्थित घर में हुई पार्टी में इतना शोर शराबा हुआ कि पड़ोसियों ने परेशान होकर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पार्टी में शाहरुख खान, करन जौहर, कैटरीना कैफ, करीना और सैफ अली खान, प्रीती जिंता, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूज़ा, तुशार कपूर, फरहान अखतर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, अमीशा पटेल, ज़ईद खान, उदय चोपड़ा भी पहुंचे थे. पार्टी तकरीबन तीन बजे रात तक चली और पार्टी में ज़ोर ज़ोर से गाने बज रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने यहां आ कर गाना बंद करवाया.

Advertisement
Advertisement