रात के करीब 2:15 बजे संजय दत्त के पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर एक्टर के खिलाफ शिकायत की. मामला था संजय दत्त के घर देर रात चल रही पार्टी का.
वेबसाइट spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, संजय दत्त के घर के पास नेपचून अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहने वाली डॉ. छाया शुक्ला और उनके पति अमित्व शुक्ला ने संजय की पार्टी में चल रहे लाउड म्यूजिक से परेशान होकर पुलिस को इत्तिला की. डॉ. अमित्व ने इस बेवसाइट से कहा, 'ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस तरह की लेट नाइट पार्टी में लाउड म्यूजिक से परेशानी का सिलसिला संजय दत्त के जेल जाने से पहले से ही चला आ रहा है. लेकिन अब भी इस तरह की परेशानियों का सामना करते हुए लगता है कि संजय दत्त के व्यक्तित्व में जेल जाने के बाद भी बदलवा नहीं आया है.' संजय के पड़ोसी डॉ अमित्व ने यह भी कहा कि पुलिस से मदद की गुहार लगाने के बाद भी 4 बजे तक ही शोर शराबा बंद हो पाया.
संजय दत्त के पड़ोसी ने यह भी कहा कि वह इस बारे में संजय दत्त और उनकी पत्नी को लिखेंगे.