नील नितिन मुकेश एक बेटी के पिता बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी बेटी के नाम की घोषणा भी कर दी है. नील ट्वीट कर अपनी पहली संतान के नाम को फैन्स के साथ शेयर किया है.
नील ने ट्वीट कर कहा, 'रुक्मणि (नील की पत्नी) और मैं हमारी बेटी नूरवी के जन्म लेने का ऐलान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पूरा मुकेश परिवार उत्साहित है.' रुक्मणि ने गुरुवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. एक्टर ने कहा, 'भगवान की दया से बेटी और मां दोनों ठीक हैं.' नील ने अप्रैल में इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वे जल्द पिता बनने वाले हैं.
View this post on Instagram
❤️ My All. #londondiaries #shooting #firrkie #love #forevermine
Advertisement
View this post on Instagram
नील ने साल 2017 में रुक्मिणी से राजस्थान के उदयपुर में शाद रचाई थी. बता दें कि अभी नील के घरवालों की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नील के पिता नितिन मुकेश भी बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर रह चुके हैं. नील ने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में काम किया है. वे 7 खून माफ, जॉनी गद्दार, आ देखें जरा, न्यू यॉर्क, प्लेयर्स और वजीर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी में भी नजर आए थे.