नील नितिन मुकेश ने अपने पापा नितिन मुकेश को बर्थडे विश किया है. नील अपने पापा के काफी करीब हैं. अब उन्होंने अपने पापा को बर्थडे विश करते हुए स्पेशल नोट लिखा है. साथ ही पापा के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटोज में दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
नील ने लिखा पापा के लिए स्पेशल मैसेज
नील ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी 70वां बर्थडे पापा, भगवान आपको खुश रखे और सारी खुशियां दें. हर बेटे को आपके जैसा पिता मिले. आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है. 70 साल, लेकिन दिल से अभी भी जवान, इमोशनल और केयरिंग. बहुत सारा प्यार पापा. हैप्पी हैप्पी बर्थडे पापा.
पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने किया सैम मानेकशॉ को याद, शेयर किया खास वीडियो
बचपन में ऐसी दिखती थीं राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड, मुश्किल है पहचानना
इसी के साथ नील ने कई सारे इमोजी भी बनाए हैं.
मालूम हो कि नील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी बेटी के भी कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले नील ने एक फोटो शेयर की थी. फोटो न सिर्फ काफी क्यूट थी बल्कि साथ ही बहुत फनी भी थी. तस्वीर में नील सिर पर हेयर बैंड लगाए नजर आ रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में नील ने लिखा, "एक छोटी बेटी का पिता होने का ये फायदा मिलता है. आपको अपने बालों की देखभाल करने के लिए कोई मिल जाता है."
वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश की पिछली फिल्म साल 2019 में आई थी. बाईपास रोड नाम की इस फिल्म को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म के साथ ही नील के भाई नमन नितिन मुकेश ने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.