scorecardresearch
 

बेटी ने बनाई नील नितिन मुकेश की हेयर स्टाइल, लोटपोट हुए फैन्स

लॉकडाउन में सभी सलून बंद हैं और ऐसे में लोग अपने बालों को या तो बिलकुल छोटा करवा ले रहे हैं या फिर उन्हें बढ़ने के लिए छोड़ दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन ने लॉकडाउन के दौरान अपने बाल काफी बढ़ा लिए हैं. बात करें नील नितिन मुकेश की तो उनके बाल भी काफी बड़े हो गए हैं.

Advertisement
X
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. नील सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से हैं तो उनकी लॉकडाउन लाइफ कैसी चल रही है इसकी झलक फैन्स को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मिलती रहती है. नील अपनी बेटी के साथ खूब शरारतें करते हैं और उसकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में नील ने एक और नई तस्वीर शेयर की है जो कि न सिर्फ काफी क्यूट है लेकिन साथ ही बहुत फनी भी है. तस्वीर में नील सिर पर हेयर बैंड लगाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में नील ने लिखा, "एक छोटी बेटी का पिता होने का ये फायदा मिलता है. आपको अपने बालों की देखभाल करने के लिए कोई मिल जाता है." तस्वीर के साथ नील ने लॉन्ग हेयर और क्वारनटीन जैसे हैश टैग दिए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Advantage of being a father to a baby girl. You get to keep you hair back 🤪. #longhair #quarantine

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

जाहिर है कि लॉकडाउन में सभी सलून बंद हैं और ऐसे में लोग अपने बालों को या तो बिलकुल छोटा करवा ले रहे हैं या फिर उन्हें बढ़ने के लिए छोड़ दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन ने लॉकडाउन के दौरान अपने बाल काफी बढ़ा लिए हैं. बात करें नील नितिन मुकेश की तो उनके बाल भी काफी बड़े हो गए हैं. और अब बड़े बालों में हेयर बैंड लगाए उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन सुन रही हैं स्क्रिप्ट

कोरोना की लड़ाई में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार, सितारों ने जुटाए फंड्स

ऐसा था फैन्स का रिएक्शन

तस्वीर में नील ने बच्चों जैसे एक्सप्रेशन्स भी दिए हैं जो कि फैन्स को काफी पसंद आए हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "आप बिल्कुल अपनी बेटी की तरह लग रहे हो." वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी बेटी के बारे में पूछा है, उन्होंने लिका, "नुर्वी कैसी है और वह अभी क्या कर रही है." इसके अलावा ढेरों यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने बेतहाशा हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और इस फोटो को काफी फनी बताया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement