बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश पिछले साल पिता बने थे. उनकी पत्नी रुक्मिणी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम नुर्वी रखा गया है. इंटरनेट पर एक्टर की बेटी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वे पिता की फिल्म के सेट पर पहुंचीं. एक्टर ने बेटी की दो तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
नील ने तस्वीरों के साथ लिखा- ''कोई जो अपने 4 महीने को सेलिब्रेट कर रहा है. वे अलीबाग में फिल्म बायपास रोड के सेट पर पिता का काम देखने आई हैं. इस दौरान वे खुद ही पैपराजी को पोज देने में बिजी हो गईं.'' फोटो में नील की बेटी का बेहद क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है. दूसरी तस्वीर में नुर्वी एक्टर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं.
तस्वीरें नीचे देख सकते हैं.
नील की अपकमिंग फिल्म बायपास रोड और साहो है. साहो में बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. नील नितिन मुकेश विलेन के किरदार में दिखेंगे. मूवी को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. साहो 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है. फिल्म का अहम हिस्सा दुबई में बुर्ज खलीफा के पास शूट हुआ है. चर्चा है कि फाइट सीक्वेंस में करीबन 90 करोड़ खर्च हुए हैं.
#New_NNM: @NeilNMukesh and @NamanNMukesh at #DeepVeerReception, December 1st, 2018. pic.twitter.com/hQqEYGVghv
— NeilNMukesh_Fan Club (@NNM_FC) December 2, 2018
बता दें, एक्टर ने 2017 में रुक्मिणी से उदयपुर में शादी की थी. नील के पिता नितिन मुकेश बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर रह चुके हैं. उनके दादा, मुकेश भी मशहूर सिंगर थे. नील ने 7 खून माफ, जॉनी गद्दार, आ देखें जरा, न्यू यॉर्क, प्लेयर्स, डेविड और वजीर जैसी फिल्मों में काम किया है. नील कई साउथ इंडियन मूवीज में भी नजर आए हैं.