बॉलीवुड में किसिंग को लेकर हमेशा से होड़ रही है. कोई 17 किस लेता है तो कोई 21 तक पहुंचता है. अगला रिकॉर्ड '3जी' यानी थर्ड जनेरेशन फिल्म के नाम जा सकता है.
फिल्म में सोनल चौहान और नील नितिन मुकेश के बीच चुंबनों की बौछार है. फिल्म के डायरेक्टर शीर्षक आनंद और शांतनु राय छिब्बर का कहना है, "हमने नील के चाहने वालों के लिए फिल्म में कुछ 'किसिंग सीन्स' रखे हैं.
आजतक के रिकॉर्ड में इमरान हाश्मी अपनी फिल्मों के लिए 'सीरियल किसर' माने जाते है, लेकिन नील इस बार उनका रिकॉर्ड पक्का तोड़ेंगे. उन्हें फिल्म जगत का नया 'सीरियल किसर' माना जाएगा.' बताया जा रहा है कि नील ने इस फिल्म में सोनल चौहान को 32 बार किस किया है.
'3जी' के अलावा नील ने डेविड में मोनिका के साथ भी किसिंग सीन दिए थे. अपनी अगली फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' में भी वे अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ भी किस करते हुए दिखेंगे.
निर्माता विकी रजानी का कहना है, 'रोमानी रिश्तों में किसिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इससे फिल्म के रोमानी और आत्मीय सीन से फिल्म हमेशा सफल होती है.' देखें यह किसिंग क्या गुल खिलाती है.