scorecardresearch
 

नील नितिन मुकेश बनेंगे पापा, इंस्टाग्राम पर शेयर की न्यूज

शाहिद कपूर के बाद अब एक्टर नील नितिन मुकेश भी पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी रुक्म‍िणी सहाय प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. 

Advertisement
X
पत्नी रुक्मिणी सहाय के साथ नील नितिन मुकेश
पत्नी रुक्मिणी सहाय के साथ नील नितिन मुकेश

Advertisement

शाहिद कपूर के बाद अब एक्टर नील नितिन मुकेश भी पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी रुक्म‍िणी सहाय प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की.  

नील ने दो तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर में बच्चे की ड्रॉइंग है, जिसमें लिखा है- जल्द आने वाला है. दूसरी तस्वीर में नील और रुक्मिणी छोटे बच्चे के जूते को अपने हाथ में लिए हुए हैं.

Now we will be THREE 👶🏼

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

दोनों की शादी पिछले साल 9 फरवरी को हुई थी. रुक्मिणि एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. नील के परिवार ने उन्हें पसंद किया था. दोनों के माता-पिता एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं.

दूसरी बार पिता बनने जा रहे शाहिद ने पत्नी के नाम किया ये अवॉर्ड

Advertisement

रुक्म‍िणी का जन्म 1989 में मुम्बई में हुआ था. वो 29 साल की हैं और नील उनसे 6 साल बड़े हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई की है.

फिल्मों की बात करें तो नील 'साहो' में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement