scorecardresearch
 

नील नितिन मुकेश ने अपनी मंगेतर के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश ने अपनी मंगेतर रुक्मिणी सहाय के साथ करवा चौथ् का व्रत रखा है.

Advertisement
X
नील और रुक्मिणी सहाय
नील और रुक्मिणी सहाय

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने दशहरे के अवसर पर मुंबई की रुक्मिणी सहाय से सगाई की है. मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नील नितिन मुकेश अपनी मंगेतर रुक्मिणी सहाय के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगे.

नील ने बताया कि रुक्मिणी बहुत ट्रेडिशनल लड़की है और मैं किसी भी तरीके से उसकी मदद करना चाहता हूं. एक सूत्र के मुताबिक नील के दक्षिण मुंबई स्थित घर में एक ट्रेडिशन सेरेमनी होगी. नील इस दिन अपनी मंगेतर को हैंड मेड कुंदन की चूड़ियां तोहफे में देंगे.

नील मशहूर बॉलीवुड सिंगर मुकेश के पोते हैं और उन्होंने हाल ही में अपने नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में रुकमणि से सगाई की है. रुक्मिणी एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और नील के घरवालों ने ही उन्हें पसंद किया है. नील माता-पिता काफी समय से कोशिश कर रहे थे कि नील अब शादी करके सेटल हो जाएं.

Advertisement
Advertisement