नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में चल रही बड़ी बहस के दौरान हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी ने अपने सरनेम को लेकर बड़ी बात बोल दी है. एक फैन के साथ ट्विटर चैट में रणवीर शौरी ने ये खुलासा किया है कि उन्हें सरनेम की दिक्कत के चलते अच्छी फिल्में नहीं मिलती हैं. रणवीर के इस खुलासे के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.
वीडियो में शाहरुख खान और सैफ अली खान अवॉर्ड नाइट को होस्ट कर रहे हैं और इस दौरान शाहरुख खान ऑडियंस में बैठे नील नितिन मुकेश से कहते हैं कि मुझे तुमसे एक सवाल पूछना है. तुम्हारा नाम है नील नितिन मुकेश. भईया सरनेम कहां पर है? ये सारे के सारे तो सरनेम हैं. तुम्हारा कोई सरनेम क्यों नहीं है. हम सभी का है. शाहरुख की इस बात पर ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंस पड़ते हैं.
नील अपने बोलने की बारी का इंतजार करते हैं और उसके बाद शाहरुख को माकूल जवाब देते हुए कहते हैं, "बहुत अच्छा सवाल है. शुक्रिया शाहरुख सर और सैफ सर लेकिन क्या मैं थोड़ा सा हक ले सकता हूं कुछ बोलने के लिए?" नील कहते हैं, "असल में मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक बेइज्जती है. ये ठीक नहीं है."
नील ने खुद को थोड़ा सा संतुलित करते हुए कहा कि मुझे लगता है आपने ध्यान नहीं दिया कि मेरे पिता भी यहां बैठे हुए हैं. नील के इतना कहने पर सैफ उनसे माफी मांगते हुए सॉरी कह देते हैं लेकिन शाहरुख खान वहीं पर चुपचाप खड़े उन्हें देखते रहते हैं. नील कहते हैं, "मुझे लगता है कि आप दोनों के लिए इस तरह का सवाल करना बहुत घटिया बात है, हमेशा इस तरह से फिल्म सेट के पोडियम पर खड़े होकर मजाक बनाना."
सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?
जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां
खामोश हो गए शाहरुख खान
नील ऑडियंस में बैठे सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहते हैं कि मैं निजी तौर पर इसे एक बेइज्जती के तौर पर देखता हूं. मुझे लगता है कि आप दोनों को बस चुप हो जाना चाहिए. नील कहते हैं कि मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है. मैंने बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से मैं यहां पर सबसे आगे की 10 लाइनों में बैठा हुआ हूं और मुझसे शाहरुख खान और सैफ अली खान द्वारा सवाल पूछा जा रहा है. नील ने कहा कि आप दोनों बस खामोश हो जाइए.