अभिनेता नील नितिन मुकेश ने आगामी फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' के लिए अपने हिस्से का शूट खत्म कर लिया है. फिल्म में नील सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे. मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर उन्होंने सेल्फी शेयर की, जिसमें सोफे पर आराम करते हुए बैंगनी रंग की टी-शर्ट में नजर आए.
तस्वीर का कैप्शन अभिनेता ने लिखा, 'प्रेम रतन धन पायो' के सेट का आखिरी दिन. अब थियेटर में मिलते हैं.
'डेविड' अभिनेता ने यह खबर शेयर करने के साथ सूरज. आर. बड़जात्या की 1994 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का एक गाना भी शेयर किया. नील ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रेम रतन धन पायो की शूट अब खत्म. तुझसे जुदा होकर, हमें दूर जाना है, पल भर की जुदाई, फिर लौट आना है.'
And it's a wrap !!!! Prem Ratan Dhan Payo. " Tujhse judaa hokar .. Hume door Jana hai ... Pal
Bhar ki judaai ... Phir laut aana hai"
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) September 1, 2015
'प्रेम रतन धन पायो' में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियल और अरमान कोहली भी हैं. राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो
द्वारा वितरित फिल्म में 'दबंग' स्टार सलमान 15 साल के बाद बड़जात्या की फिल्म में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 1999 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में
काम किया था.'प्रेम रतन धन पायो' 11 नवंबर को रिलीज हो रही है.
इनपुट :IANS