बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बयानों से ऐसा तहलका मचाया है कि अब एक पूरा तबका इस समय उनके खिलाफ बोल रहा है. क्या तापसी, क्या अनुराग कश्यप, इस समय इंडस्ट्री के कई दिग्गज कंगना के बयानों की खिल्ली उड़ा रहे हैं और उन पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन इस सब से कंगना शांत नहीं हुई हैं. उनका बयान देना जारी है.
कंगना को मिला केआरके का सपोर्ट
अब कंगना रनौत को फिल्म क्रिटिक केआरके का समर्थन मिल गया है. जी हां, उन्हीं केआरके का जो अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर केआरके का एक 9 मिनट लंबा वीडियो वायरल है. वीडियो में केआरके ने जितनी खुलकर कंगना रनौत की तारीफ की है,उतनी ही शिद्दत से वो तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे लोगों को आड़े हाथों ले रहे हैं. वायरल वीडियो में केआरके ने कंगना रनौत को बॉलीवुड की रानी लक्ष्मी बाई बता दिया है. उन्होंने कंगना की तारीफ करते हुए कहा है कि वे अकेली इस इंडस्ट्री में ऐसी हैं जो गलत के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाती हैं.
Bollywood can’t stop Kangana by KRK - YouTube https://t.co/DD80AmUqTe
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 24, 2020
वहीं वीडियो में केआके ने तापसी पर कई निजी हमले भी कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था. अब केआरके ने एक कदम आगे बढ़कर तापसी पन्नू को कंगना की सस्सी जेरोक्स कॉपी कह दिया है. उन्होंने तापसी पर चापलूसी करने का आरोप भी लगाया है. वहीं वीडियो में अनुराग कश्यप पर भी तंज कसा गया है. केआरके की माने तो बॉलीवुड में सिर्फ दो ज्ञानचंद हैं- एक महेश भट्ट और दूसरे अनुराग कश्यप. उन्होंने ना सिर्फ दोनों पर निशाना साधा बल्कि उनकी फिल्मों को भी बकवास बता दिया.
वायरल शाहिद कपूर के हमशक्ल की फोटोज, लोगों ने इस एक्टर को बताया डुप्लीकेट
अनुराग कश्यप के बदले सुर, बोले- कंगना ने हमेशा मेरा साथ दिया, मैं उसका दुश्मन नहीं
वैसे केआरके के इस वीडियो को कंगना रनौत की टीम ने भी शेयर किया है. मतलब साफ है, केआरके को कितने भी लोग ट्रोल क्यों ना करे, लेकिन इस मामले में कंगना को उनकी बात पसंद आ गई है. ऐसे में इस समय ये वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है और कई तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं. कोई कंगना का सपोर्ट कर रहा है तो कोई केआरके को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.