scorecardresearch
 

दबाव या कुछ और वजह? नेटफ्लिक्स ने इस शो के कुछ सीन्स भारत में किए सेंसर

हाल ही में इस प्लेटफॉर्म की पॉपुलर सीरीज वाइकिंग्स को भारत में सेंसर किया गया है. इस सीरीज में न्यूडिटी, हिंसा और मीट से जुड़े एक सीन को ब्लर किया गया है. हालांकि अमेरिका और इटली जैसे देशों में इस शो का अनकट वर्जन ही रिलीज किया गया है.

Advertisement
X
वाइकिंग्स का एक दृश्य सोर्स ट्विटर
वाइकिंग्स का एक दृश्य सोर्स ट्विटर

Advertisement

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने अन-सेंसर्ड कंटेंट के लिए जाना जाता है लेकिन हाल ही में इस प्लेटफॉर्म की पॉपुलर सीरीज वाइकिंग्स को भारत में सेंसर किया गया है. इस सीरीज में न्यूडिटी, हिंसा और मीट से जुड़े एक सीन को ब्लर किया गया है. हालांकि अमेरिका और इटली जैसे देशों में इस शो का अनकट वर्जन ही रिलीज किया गया है.

नेटफ्लिक्स के दर्शक इस तरह की सेंसरशिप जनवरी से कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि एक सीन में हिंसा से जुड़े कुछ सीक्वेंस को ब्लर कर दिया गया है वही एक सीन में बैकलेस युवती को भी ब्लर किया गया है. वही एक ट्वीट में एक शख्स ने लिखा कि सीजन 5 के एपिसोड 12 में मीट को सेंसर किया गया है. खास बात ये है कि वाइकिंग्स को यूएई जैसे देशों में भी इस तरह सेंसर नहीं किया गया है. बता दें कि इस शो के दो कट रिलीज हुए हैं. एक कट ऐसा है जिसमें न्यूडिटी और हिंसा से जुड़े सीन्स को दिखाया गया है वही दूसरे वर्जन को हिस्ट्री चैनल पर दिखाने के चलते सेंसर किया गया है.

Advertisement

पहले भी भारत में कंटेंट सेंसर कर चुका है नेटफ्लिक्स

बता दें कि ये दूसरी बार है जब नेटफ्लिक्स ने सिर्फ भारत में अपने कंटेंट को सेंसर किया है. इससे पहले फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेस फिल्म के कंटेंट को भी सेंसर किया था जबकि इस फिल्म का बाकी देशों में अनकट वर्जन रिलीज हुआ था. यूजर्स की शिकायत के बाद भारत में भी इस फिल्म का अनकट वर्जन रिलीज किया गया था.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की तरफ से दबाव बढ़ा है. नेटफ्लिक्स ने सेक्सी दुर्गा नाम की फिल्म को खरीदने से मना कर दिया था क्योंकि इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत होने का खतरा था. इसके अलावा अपने ओरिजिनल इंडियन शोज से पहले नेटफ्लिक्स डिस्क्लेमर जारी करने लगा है जो अक्सर दूसरे शोज के साथ नहीं होता है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने उड़ता पंजाब का भी वो वर्जन रिलीज किया था जो थियेटर्स के लिए सेंसर्ड था.

Advertisement
Advertisement