नेटफ्लिक्स की भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही तकरीबन सभी वेबसीरीज इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. एक और बात जो नोट करने लायक है वो ये कि नेटफ्लिक्स की ज्यादातर वेब सीरीज में एक्ट्रेस राधिका आप्टे अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. यह उन कुछ सबसे बड़ी वजहों में से एक है जिनके चलते राधिका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब नेटफ्लिक्स खुद अपनी एक्ट्रेस को ट्रोल होने से बचाने के लिए 'मैदान-ए-जंग' में कूद पड़ा है.
The role of Aamir on this comment is also played by Radhika Apte.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 27, 2018
सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स खुद उन ज्यादातर जगहों पर राधिका को सेव करने की कोशिश में लग गया है जहां उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग साइट ज़ोमैटो ने हाल ही में ट्वीट कर राधिका का मजाक उड़ाने की कोशिश की. ज़ोमैटो ने एक ट्वीट में कई सारी डिशेज के नाम लिखे और आगे पनीर लिख कर काट दिया. ऊपर कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा- सर्वव्यापी. इस तस्वीर के कैप्शन में ज़ोमैटो ने लिखा, "...और आपको लगता था कि राधिका आप्टे ही वर्सटाइल हैं?"
Well, she is everywhere. pic.twitter.com/XcEw0OjtHf
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2018
ज़ोमैटो के इस ट्वीट पर नेटफ्लिक्स ने उसे घेरा और लिखा, "हां, वो सब जगह है." जाहिर तौर पर नेटफ्लिक्स नहीं चाहता कि उसकी ज्यादातर वेबसीरीज का हिस्सा बन रहीं एक्ट्रेस राधिका को इस तरह मजाक का पात्र बनाया जाए. बता दें कि हाल ही में राधिका आप्टे से भी उन्हें ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "आप वह काम करना चाहते हैं जो आपको चुनौती दे. तो जब नेटफ्लिक्स मेरे पास दूसरा ऑफर लेकर आया तो मैं थोड़ी हिचकिचाई थी."