scorecardresearch
 

जोमैटो ने किया राधिका आप्टे को ट्रोल, बचाव में उतरा नेटफ्लिक्स

राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की 3 वेब सीरीज में अब तक नजर आ चुकी हैं. उन्होंने लस्ट स्टोरीज, सैक्रेड गेम्स और घोल में अहम किरदार निभाए हैं. बार-बार तकरीबन हर वेबसीरीज में राधिका के नजर आने के चलते यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया जाना शुरू कर दिया था.

Advertisement
X
राधिका आप्टे का मीम
राधिका आप्टे का मीम

Advertisement

नेटफ्लिक्स की भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही तकरीबन सभी वेबसीरीज इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. एक और बात जो नोट करने लायक है वो ये कि नेटफ्लिक्स की ज्यादातर वेब सीरीज में एक्ट्रेस राधिका आप्टे अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. यह उन कुछ सबसे बड़ी वजहों में से एक है जिनके चलते राधिका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब नेटफ्लिक्स खुद अपनी एक्ट्रेस को ट्रोल होने से बचाने के लिए 'मैदान-ए-जंग' में कूद पड़ा है.

सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स खुद उन ज्यादातर जगहों पर राधिका को सेव करने की कोशिश में लग गया है जहां उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग साइट ज़ोमैटो ने हाल ही में ट्वीट कर राधिका का मजाक उड़ाने की कोशिश की. ज़ोमैटो ने एक ट्वीट में कई सारी डिशेज के नाम लिखे और आगे पनीर लिख कर काट दिया. ऊपर कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा- सर्वव्यापी. इस तस्वीर के कैप्शन में ज़ोमैटो ने लिखा, "...और आपको लगता था कि राधिका आप्टे ही वर्सटाइल हैं?"

Advertisement

ज़ोमैटो के इस ट्वीट पर नेटफ्लिक्स ने उसे घेरा और लिखा, "हां, वो सब जगह है." जाहिर तौर पर नेटफ्लिक्स नहीं चाहता कि उसकी ज्यादातर वेबसीरीज का हिस्सा बन रहीं एक्ट्रेस राधिका को इस तरह मजाक का पात्र बनाया जाए. बता दें कि हाल ही में राधिका आप्टे से भी उन्हें ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "आप वह काम करना चाहते हैं जो आपको चुनौती दे. तो जब नेटफ्लिक्स मेरे पास दूसरा ऑफर लेकर आया तो मैं थोड़ी हिचकिचाई थी."

Advertisement
Advertisement