scorecardresearch
 

नवाज की सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी की बेइज्जती का आरोप, हटाया विवादित शब्द

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इसमें शामिल किए गए कुछ डायलॉग्स को लेकर विवादों में रही है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इसमें शामिल किए गए कुछ डायलॉग्स को लेकर विवादों में रही है. वेब सीरीज में एक जगह नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कह रहे हैं. गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि सीरीज के उस सीन के सबटाइटल को बदल दिया गया है जिसमें राजीव गांधी का अपमान किए जाने की बात कही जा रही थी.

खुल गया राज, जानिए नवाज के साथ फोटो में दिखी लड़की है कौन?

बता दें कि सैक्रेड गेम्स के चौथे एपिसोड में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी राजीव गांधी को फट्टू कहकर संबोधित करते हैं. इस शब्द और इसके सबटाइटल पर कांग्रेस पार्टी को आपत्ति थी. कोर्ट में नेटफ्लिक्स ने फट्टू शब्द का मतलब भी समझाया और कहा कि इसका मतलब डरपोक है. वेब सीरीज के आपत्तिजनक शब्दों को हटाए जाने के लिए निखिल भल्ला ने पीआईएल डाली थी.

Advertisement

सैफ अली खान बनेंगे नागा साधु, तैयारी के लिए यूं 'बेलने पड़े पापड़'

बता दें कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक गैंग्सटर का किरदार निभाया है और सैफ अली खान मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं. इसके अलावा राधिका आप्टे व पंकज त्रिपाठी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. वेब सीरीज का पहला सीजन पॉपुलर होने के बाद अब फैन्स को दूसरे सीजन का इंतजार है जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू हो सकती है.

Advertisement
Advertisement