एक हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर बड़ा खुलासा होने वाला है. कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है. अब 14 दिन खत्म होने से कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने नया ट्वीट कर दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने चार तस्वीरों के साथ चार नाम शेयर किए हैं. जिन्हें सैक्रेड गेम्स 2 के चार एपिसोड के नामों से जोड़ा जा रहा है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा- ''बोलो अहम ब्रह्मास्मि (Aham Brahmasmi). छह दिन में सब कुछ दिखाई देने लगेगा.'' शेयर की गई चारों तस्वीरें में मंडाला डिजाइन के साथ चार नामों का खुलासा किया गया है. जो कि Bidalah-a-Gita, Katham Asti, Antara Mahavana और Unagamam हैं.
संभव है कि ये चार नाम सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन से जुड़े हों. बताते चलें कि सीजन-1 में 8 एपिसोड थे. जिसके किरदार हिंदू पौराणिक कथाओं और किरदारों से प्रेरित थे. ये नाम अश्वथामा, हलाहल, अतापी वतापी, ब्रह्महत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती थे.
View this post on Instagram
Bolo ‘Aham Brahmasmi.' 6 din mein sab kuch dikhayi dene lagega.
Calendar nikaal. Tareekh likh le. 14 din mein kuch bada hone wala hai.
— Netflix India (@NetflixIndia) March 19, 2019
क्राइम थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के लवर्स का उत्साह चरम पर है. पहला सीजन खत्म होने के बाद से फैंस के मन में कई सवाल हैं. सैक्रेड गेम्स को सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त सफलता मिली. सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान-नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए. दोनों कलाकारों की उम्दा एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कुबरा सैत जैसे कलाकारों को तो इस सीरीज ने बड़ी पहचान दी ही.
वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स को विक्रम चंद्रा की नोवल पर आधारित था. इस पॉपुलर वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया. नवाजुद्दीन वाले पार्ट को अनुराग कश्यप ने और सैफ अली खान वाले हिस्से को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था.