लगता है अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हमा कुरैशी के करियर को वेब सीरीज से स्पीड मिलेगी. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फेम एक्ट्रेस जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लीला' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. सीरीज का फर्स्ट लुक टीजर आ गया है. अगले महीने जून से सीरीज की स्ट्रीमिंग होगी. इस सीरीज को इंडो कैनेडियन दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है. दीपा मेहता को फायर, अर्थ और वाटर जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.
वेब सीरीज के 6 एपिसोड हैं. इसमें हुमा, शालिनी का किरदार निभा रही हैं. शालिनी की बेटी लीला खो जाती है. वेब सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लीला को ढूंढ़ती है. अपनी बेटी को ढूंढ़ते हुए शालिनी को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. पोस्टर में हुमा कुरैशी मेरून कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही हुमा ने गले में माला भी पहनी हुई है. उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई है.
हुमा के लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है. टीजर वीडियो में हुमा कुरैशी को जबरदस्ती खींचते हुए भी दिखाया गया है. वीडियो के आखिरी में हमा ‘जय आर्यवर्त’ कहती नजर आती हैं. वीडियो से साफ है कि सीरीज में हुमा का किरदार काफी टफ है.
View this post on Instagram
यहां देखें पहली झलक
वेब सीरीज की कहानी प्रयाग अकबर की बुक 'लीला' पर बेस्ड है. बुक में ऐसी सिटी को दिखाया गया है जहां लोगों को धर्म और समुदाय आगे झुकने के लिए मजबूर किया जाता है. कहानी की मुख्य किरदार शालिनी एक मुस्लिम लड़के से शादी कर लेती है, जिसे वहां क्राइम माना जाता है और शालिनी को इसे भुगतना पड़ता है पति और बेटी को खोकर.
शालिनी के पति को मार दिया जाता है और उसकी बेटी लीला को पालने में से ही उठा लिया जाता है. नेटफिलिक्स की वेब सीरीज शालिनी इस काटों से भरी जर्नी को दिखाती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी जोली एल एल बी 2, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.