scorecardresearch
 

पॉपुलर वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 में नेटफ्लिक्स ने लगाए 100 करोड़ रुपये

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 को लेकर जबरदस्त बज है. पॉपुलर वेब सीरीज 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन को बड़े लेवल पर तैयार किया गया है. ऐसे में इसके निर्माण में खर्च की रकम भी बड़ी है.

Advertisement
X
सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 को लेकर जबरदस्त बज है. पॉपुलर वेब सीरीज 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन को बड़े लेवल पर तैयार किया गया है. ऐसे में इसके निर्माण में खर्च की रकम भी बड़ी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो सैक्रेड गेम्स के सीजन 2 पर नेटफ्लिक्स ने लगभग 100 करोड़ रुपये इंवेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि अभी तक किसी स्ट्रीमिंग सर्विस ने भारत में ओरिजनल कंटेंट में इतना बड़ा निवेश नहीं किया है. आमतौर पर अगर कोई वेब शो 12 एपिसोड का है तो उसके एक एपिसोड पर 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च किया जाता है.

View this post on Instagram

Father to Gaitonde. Teacher to all. Pranaam Guruji🙏

Advertisement

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

View this post on Instagram

The end of the wait is near, and Batya Abelman is waiting for you. #SacredGames2

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

रिपोर्ट्स के अनुसार, वेब सीरीज के निर्माण में लगभग 3500 लोगों ने काम किया है. 110 दिनों तक इसकी शूटिंग चली है और दिल्ली, मुंबई, नैरोबी, कैप टाउन समेत जोहान्सबर्ग के 112 लोकेशन में इसे शूट किया है. सैक्रेड गेम्स का दूसरा 400 मिनट लंबा है जो 3 से 4 हिंदी फिल्मों के बराबर है.

बता दें कि सैक्रेड गेम्स 2 का निर्देशन अनुराग कश्यप और मसान फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान ने किया है. इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी ने शोरनर की जिम्मेदारी संभाली है. दूसरे सीजन की स्टारकास्ट में रणबीर शौरी और कल्कि कोचलिन को जोड़ा गया है. वेबसीरीज में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बताया था कि पहले सीजन को लेकर ऑडियंस के मन में जो सवाल है उसका जवाब उन्हें दूसरे सीजन में मिल जाएगा.

गौरतलब है कि स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस यूजर्स को को सैक्रेड गेम्स 2 का प्रीमियर सबसे पहले देखने को मिलेगा. कंपनी ने लाइव मिंट से बात करते हुए बताया था कि नेटफ्लिक्स पर शो के मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में वन प्लस स्मार्टफोन के यूजर्स 14 अगस्त को ही सैक्रेड गेम्स 2 को देख पाएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement