दीपा मेहता की वेब सीरीज लैला रिलीज हो होने के बाद से चर्चा में है. डरा देने वाले भविष्य की कहानी को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. हुमा कुरैशी और सिद्धार्थ स्टारर ये सीरीज आपको साल 2047 की उस काल्पनिक दुनिया तक ले जाती है, जिसके बारे में सोचकर घिन आती है. दीपा मेहता ने इस सीरीज को शंकर रमन और पवन कुमार संग मिलकर बनाया है.
वेब सीरीज का डायरेक्शन काफी अच्छा है, लेकिन इसकी कहानी बेहद परेशान करने वाली है. सीरीज के एक्टर्स अपनी परफॉरमेंस से आपको कहानी के साथ जोड़कर रखते हैं. हुमा कुरैशी सीरीज में शालिनी रिजवान चौधरी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति और बेटी लैला के साथ सुखी जीवन जी रही थी, लेकिन अचानक उसके घर में घुस आए अजनबी लोगों ने उसकी पूरी जिंदगी पलटकर रख दी. अब शालिनी की जिंदगी का मकसद है अपनी बेटी लैला को ढूंढना और वापस घर जाना.
शालिनी के किरदार में हुमा कुरैशी ने दमदार परफॉरमेंस दी है. एक परेशान मां जिसे अपनी बच्ची की कोई खोज खबर नहीं है, एक औरत जिसका जीवन नरक से भी बदतर है और जो कुछ भी करके इस घिनौनी दुनिया से भाग जाना चाहती है, इन सभी रूपों में हुमा का काम प्रभावित करता है. उनका रोना और उनकी बेहद परेशान करने वाली जिंदगी आपके मन को कचोटती है.
View this post on Instagram
Unnati, the promised land that took more than it gave. #Leila, now streaming only on @netflix_in.
गुरु मां के किरदार में आरिफ जकारिया का काम इतना उम्दा है कि उन्हें पहले एपिसोड में ही देखर नफरत हो जाती है. आरिफ ने एक निर्दयी आदमी के किरदार को इतने अच्छे से निभाया है कि आपके मन से उनके लिए अच्छी बातें तो बिल्कुल नहीं निकलेंगी. औरतों पर हाथ उठाना, अपने धर्म को लेकर हद दर्जे की कट्टरता, आर्यावर्त के खिलाफ खड़े होने वाले की जान ले लेना, ये सभी बातें गुरु मां के उनके किरदार में है, जो आपको देखने को मिलेंगी और आरिफ का इस रोल में जवाब नहीं है.
सिद्धार्थ एक बढ़िया एक्टर हैं, ये बात उन्होंने समय-समय पर दर्शकों के सामने साबित की है. फिल्म रंग दे बसंती के लिए याद किए जाने वाले सिद्धार्थ ने लैला में भी अच्छा काम किया है. उनका किरदार इस सीरीज में काफी महत्वपूर्ण है. जहां आप सिद्धार्थ के किरदार भानु के लिए एक सोच बना चुके होते हैं वहीं वो आपको सरप्राइज देता है, जिसे देखकर आपको ये किरदार पसंद आने लगेगा.
इन तीनों के अलावा छोटे रोल्स में राहुल खन्ना, सीमा बिस्वास, संजय सूरी और आकाश खुराना ने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया. संजय सूरी का चेहरा आपको पूरी सीरीज में जितनी बार देखने को मिलता है उससे कम ही स्क्रीन टाइम उन्हें दिया गया है. सीमा बिस्वास का काम आपको अच्छा लगेगा और उनके किरदार पर गुस्सा भी आएगा. राहुल खन्ना, शालिनी के पति रिजवान के किरदार में अच्छे थे. हालांकि उनका काम थोड़ा कमजोर था.