scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2: पंकज त्रिपाठी को कैसे मिला गुरुजी का रोल? ऑडिशन वीडियो Viral

बहुचर्च‍ित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. इस बार सीरीज में नए किरदारों की एंट्री हुई है. गुरुजी यानी पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर बड़ा दिलचस्प है. इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी कैसे सलेक्ट हुए इस बात का खुलासा नेटफ्ल‍िक्स ने एक वीडियो जारी कर किया है.

Advertisement
X
गुरुजी के रोल में पंकज त्रिपाठी
गुरुजी के रोल में पंकज त्रिपाठी

Advertisement

बहुचर्च‍ित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. पहले सीजन की तरह इस सीजन ने भी लोगों का अच्छा मनोरंजन किया. इस बार सीरीज में नए किरदारों की एंट्री हुई है. इसमें कल्क‍ि कोचलिन बत्या के और पंकज त्रिपाठी गुरुजी के कैरेक्टर में हैं. गुरुजी यानी पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर बड़ा दिलचस्प है. इस कैरेक्टर के लिए पंकज त्रिपाठी कैसे सलेक्ट हुए इस बात का खुलासा नेटफ्ल‍िक्स ने एक वीडियो जारी कर किया है.

दरअसल, यूट्यूब पर नेटफ्ल‍िक्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी सैक्रेड गेम्स के कैरेक्टर्स के लिए ऑडिशन देते दिखे. पहले उन्होंने नवाजुद्दीन के कैरेक्टर गणेश गायतोंडे के डायलॉग्स बोले. फिर बंटी के डायलॉग बोले. लेकिन उसमें अश्लील शब्द होने की वजह से पंकज त्रिपाठी ने ये रोल करने से मना कर दिया. बाद में जब उन्हें गुरुजी के डायलॉग की स्क्रिप्ट दी गई तो उन्होंने अंग्रेजी में उसके डायलॉग्स पढ़े और कैरेक्टर के लिए हामी भर दी.

Advertisement

और इस तरह पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी के कैरेक्टर का ऑडिशन पास कर लिया. खैर, इस मजेदार वीडियो को "लीक्ड ऑडिशन टेप्स" के नाम से रिलीज किया गया है. इस प्रमोशनल वीडियो को अब तक 10 लाख से भी अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं. 

बता दें कि सैक्रेड गेम्स सीजन 2 में पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी का रोल निभाया है. पीले कपड़ों और लंबे बालों में पंकज का यह किरदार संतों जैसा है. उनके कैरेक्टर को दर्शक एंटरटेनिंग बता रहे हैं. सैक्रेड गेम्स 2 को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवाण ने मिलकर बनाया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, रणवीर शौरी, ल्यूक केन्नी और कल्कि कोचलिन ने काम किया है.

शो की कहानी मुंबई के डॉन गणेश गायतोंडे और इंस्पेक्टर सरताज सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें कि सैक्रेड गेम्स 1 में गणेश ने सरताज को चेतावनी दी थी कि 25 दिन में देश में कुछ बड़ा होने वाला है और उसे सबको बचना होगा. शो के दूसरे सीजन में इसी राज से पर्दा उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement