scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2 की रिलीज डेट तय, नेटफ्लिक्स ने क्यों की देरी?

एक रिपोर्ट के अनुसार सैक्रेड गेम्स 2 इसी साल जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले सप्ताह में स्ट्रीमिंग हो सकती है. हालांकि इसके स्ट्रीमिंग में देरी होने के पीछे कई बातें सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वेब सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार भी चर्चा में रहे.  अब फैन्स को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज इसी साल जुलाई के अंत में या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में आ सकती है. हालांकि देरी होने के पीछे कई बातें सामने आ रही हैं.  

MensXp ने अपने सूत्रों के आधार पर एक रिपोर्ट में बताया कि नेटफिलिक्स की वजह से इसकी स्ट्रीमिंग में देरी हो रही है. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर खुश नहीं है क्योंकि यह उतना अच्छा नहीं बन पाया है जितनी अच्छा पहला सीजन था. बता दें कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट पिछले साल दिसंबर में आने की बात कही जा रही थी. लेकिन इस साल के पांचवे महीने तक भी नेटफ्लिक्स इसे रिलीज नहीं कर पाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

In this world, even a smile is magical.

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

View this post on Instagram

The most coveted script “No Land’s Man” is finally going to be made into a film. Thank you Mostofa Sarwar Farooki for the opportunity. Looking forward.

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

बता दें कि वेब सीरीज के दूसरे को सीजन को भारत के अलावा कई विदेशी लोकेशन में शूट किया गया है जिसमें केपटाउन भी शामिल है. वेब सीरीज में नवाजुद्दीन के हिस्से को अनुराग कश्यप ने शूट  किया है तो वहीं इस बार मसान डायरेक्टर नीरज घायवान सैफ अली खानी यानी सरताज सिंह के हिस्से को फिल्माया है. पहले सीजन में सरताज सिंह के किरदार का निर्देशन विक्रम मोटवानी ने किया था.

गौरतलब है कि वेब सीरीज के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी हो सकती है. नेटफ्लिक्स ने पहले कहा था कि सीजन 2 में कहानी आगे बढ़ाने और इसमें कई मोड़ लाने के लिए पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकार भी शामिल किए जाएंगे. हालांकि कल्कि को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement