scorecardresearch
 

BB: शहनाज गिल को सपोर्ट करने पर ट्रोल सलमान खान, यूजर्स ने लगाए फेवर करने के आरोप

बिग बॉस में वीकेंड के वार में कोयना मित्रा और शहनाज गिल की आपस में बहस हुई. जहां सलमान खान ने शहनाज गिल को सपोर्ट किया. दबंग खान का ये रवैया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. लोगों का आरोप है कि सलमान शहनाज को फेवर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-शहनाज गिल
सलमान खान-शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 से कोयना मित्रा और दलजीत कौर बाहर हो चुकी हैं. रविवार को वीकेंड के वार में कोयना मित्रा और शहनाज गिल की आपस में बहस हुई. जहां सलमान खान ने शहनाज गिल को सपोर्ट किया. दबंग खान का ये रवैया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. लोगों का आरोप है कि सलमान पंजाब की कटरीना कैफ को फेवर कर रहे हैं.

दरअसल, एक टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे के सिर पर लगे गुब्बारों को फोड़कर उनकी गलतफहमी दूर करनी थी. शहनाज और कोयना एक-दूसरे के बलून फोड़ते हैं. कोयना का कहना था कि शहनाज घर में हर किसी का मजाक उड़ाती हैं. उन्हें ये सब करना अच्छा लगता है. शहनाज जजमेंट पास करती हैं.

इसके बाद सलमान खान ने शहनाज का पक्ष लिया. सलमान ने कहा कि शहनाज घर में सभी की नकल उतारती हैं. अगर वो ऐसा करती हैं तो आप भी कम नहीं हैं. आपने शहनाज को नौकर, मैनेजर और wannabe कहा था. सलमान का मानना था कि शहनाज एंटरटेनिंग हैं. लेकिन कोयना सलमान की बातों से सहमत नहीं दिखतीं.

Advertisement

सलमान को लोगों ने किया ट्रोल

शहनाज की साइड लेने पर लोग सलमान पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा- सलमान ने कहा कि शहनाज आपको सिद्धार्थ शुक्ला बाहर नहीं भेजना चाहते और मैं भी. ये बात यह बताने के लिए काफी है कि दलजीत कौर और कोयना मित्रा जैसी महिलाएं शो में नहीं रह सकती. कोई फर्क नहीं पड़ता हम वोट करें या ना करें.

लोग शहनाज को इरिटेटिंग बता रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- हर 30 सेकंड में शहनाज को देखना इरिटेटिंग है. पता नहीं उन्हें कौन पसंद कर रहा है और ऐसा करने वाले किस ग्रह से आए हैं.

ये रिश्ता... फेम एक्ट्रेस की शादी जल्द, मेहंदी फंक्शन में दिखा रॉयल लुक

Advertisement
Advertisement