पिछले दिनों आमिर खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में ट्रैवल करते नजर आए थे. ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने आमिर खान की सादगी और विनम्रता की तारीफ की थी. एक्टर को रियल हीरो बताया था. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी सामने आए, जिन्होंने आमिर खान को ट्रोल किया.
कुछ लोगों ने आमिर खान की इस विनम्रता को पब्लिसिटी स्टंट बताया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- सादगी नहीं भाई पब्लिसिटी. दूसरे एक शख्स ने आमिर के इकॉनमी क्लास में ट्रैवल करने को 2018 में आई उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने का असर बताया. यूजर ने लिखा- ठग्स... का इफेक्ट. अगर अगली फिल्म फ्लॉप हुई तो शायद एक्टर सड़क पर भीख मांगते नजर आए.
View this post on Instagram
कई यूजर्स ने लिखा कि अगर आमिर खान इकॉनमी क्लास में ट्रैवल भी करते हैं तो इसमें नया क्या है? पता नहीं लोग इस चीज को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं? एक यूजर ने आमिर खान के इकॉनमी ट्रैवलिंग को राजनीति से जोड़ते हुए लिखा- आमिर खान भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यहां मोदी हैं.
बता दें, आमिर खान की पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान थी. इस मूवी को 2018 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था. लेकिन मल्टीस्टारर मूवी ठग्स बुरी तरह से फ्लॉप हुई. आमिर ने फिल्म के नहीं चलने की खुद जिम्मेदारी ली. अब उनकी अगली मूवी लाल सिंह चड्ढा है. जिसे 2020 में रिलीज किया जा सकता है. ये मूवी टॉम हैंक्स की 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फ़ॉरेस्ट गंप की रीमेक है.