उन्नाव रेप केस की पीड़िता के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर न्याय की मांग की है. इस कड़ी में ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर पीड़िता के लिए जस्टिस मांगा. मगर उन्नाव केस पर एक्टर अक्षय कुमार की कथित चुप्पी ने एक्ट्रेस को सवालों के घेरे में ला दिया है. इस घटना पर अभी तक एक्टर ने किसी तरह से रिएक्ट नहीं किया है. बस यही बात यूजर्स को खटक रही है.
ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद लोगों को अक्षय कुमार की चुप्पी चुभ रही है. मालूम हो अक्षय कुमार अक्सर संवेदनशील मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसे में पूरे देशभर में जब उन्नाव की पीड़िता का मामला छाया हुआ है, उस समय खिलाड़ी कुमार की चुप्पी ने ट्रोलर्स को उनपर हमला करने का मौका दे दिया है.
I pray that this poor girl gets the justice she deserves. This is horrific and clearly with the truck’s blackened number plate seems far from a coincidence #Unnao #justicemissinginaction https://t.co/FvpdNeyJ9h
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 29, 2019
कनाडियन कुमार कहा है जीजी।
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) July 29, 2019
Heard Akshay Kumar has expressed his Desire to play the title role in the biopic of #KuldeepSengar titled
Veer Sengar ? Is that true ?
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) July 29, 2019
I will appreciate if Mr. Akshay also tweet in support of victim. In last one year he has degraded himself substantially. I used to like him. Not any more.
— VINAY SINGH TANWAR (@tanwarvs) July 29, 2019
एक यूजर ने ट्विंकल खन्ना के ट्वीट पर कमेंट किया- आप अपने पति को कहें कि इस घटना पर पीएम मोदी का इंटरव्यू लें. दूसरे शख्स ने लिखा- मुझे खुशी होगी अगर अक्षय कुमार भी पीड़िता के सपोर्ट में ट्वीट करें. पिछले एक साल में अक्षय ने खुद की छवि का काफी नुकसान पहुंचाया है. मैं उन्हें पसंद करता था, लेकिन अब और नहीं.
Call your Husband to take PM interview on this incident @mrsfunnybones .
— Akshat Goyal అక్షత్ గోయల్ (@Aksh_Bharat) July 29, 2019
एक शख्स ने अक्षय कुमार पर हमला करते हुए लिखा- जरा अपने आम हसबैंड को भी समझाओ जिस पार्टी को वो इतना चाहते हैं ये उसी पार्टी का कांड है. यूजर ने लिखा- कनाडियन कुमार कहां है जीजी. एक शख्स ने लिखा- मैंने सुना अक्षय कुमार ने कुलदीप सेंगर नाम की बायोपिक में लीड रोल करने की इच्छा जताई है. क्या ये सच है?
Yea About time your husband realised that there are more serious things in this country than how mangoes are eaten
— Manan Sheel Bhasin (@ManansheelB) July 30, 2019
wish Mr AK should tweet about this too :(
— Rehan akki (@discoverrehan) July 29, 2019
At least you spoke and showed more guts than many who can speak and their speeches matters
— vaibhav (@vaibhav17sharma) July 29, 2019
Ur Canadian husband is with them. He’s not saying a single word
— Khan javed akhtar (@JavedKhjaak) July 29, 2019
बता दें कि अक्षय कुमार को बीजेपी का सपोर्टर माना जाता है. उनके पीएम नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं, इसका सबूत कई बार देखने को मिला है. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था. कई यूजर्स का कहना है कि एक्टर बीजेपी के समर्थक हैं इसलिए वे तमाम मुद्दों पर चुप्पी साध जाते हैं.