scorecardresearch
 

अपनी जड़ों को मत भूलिए: अमिताभ बच्‍चन

अपनी अभिनय क्षमता से दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन उर्फ बिग बी का मानना है कि अपनी जड़ों से जुड़ा रहना हमेशा मददगार साबित होता है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले बिग बी ने इस शहर को भी मशहूर शहरों की कतार में ला खड़ा किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अपनी अभिनय क्षमता से दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन उर्फ बिग बी का मानना है कि अपनी जड़ों से जुड़ा रहना हमेशा मददगार साबित होता है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले बिग बी ने इस शहर को भी मशहूर शहरों की कतार में ला खड़ा किया है.

Advertisement

70 साल के अभिनय के बादशाह अमिताभ महसूस करते हैं कि हर किसी को अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद रखना चाहिए क्योंकि इससे कठिन समय का सामना करने में मदद मिलती है.

अपने ब्लाग में बिग बी ने लिखा है कि हमारी जिंदगी के कई शुरुआती क्षण प्रगति के शिखरों की ओर बढ़ते हुए आसानी से भुला दिए जाते हैं. मेरा मानना है कि अपने शुरुआती दिनों, उसकी परिस्थितियों और हालात को ईमानदारी से याद रखना हर किसी को वास्तविकता के धरातल पर खड़ा रखता है.

दीवार, डान, शोले, कुली, कभी खुशी कभी गम और ब्लैक जैसी सफलता के झंडे गाड़ने वाली फिल्में दे चुके अभिनेता ने कहा है कि बॉलीवुड में चार दशकों के दौरान उन्होंने काफी संघर्ष किया. उनका मानना है कि खराब अनुभव से मिला पाठ जीवन में हमेशा काम आता है.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा है, 'बीते हुए सुनहरे दिन, कठिन समय और उससे किस तरह पार पाया, असफलताओं की निराशा सभी कुछ वर्तमान और आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अब तक के अनुभव को याद रखना फिर नए सिरे से शुरू करना बेहतर होता है.

Advertisement
Advertisement