scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: श्रीसंत-सुरभि राणा ने मचाया हंगामा, 20 Viral Controversy

Bigg Boss 12 Finale सीजन 12 में Aggression की भरमार दिखी. हर एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरपूर रहा. श्रीसंत के बिगड़े बोल, सुरभि का Provocation, टास्क में धक्का मुक्की-Aggression, मेघा धाड़े का चप्पल मारना, शिवाशीष मिश्रा का घर से भागने की कोशिश करना, जसलीन-अनूप का फेक रोमांस चर्चा में रहा. एक नजर डालते हैं बिग बॉस 12 से जुड़ी 20 Controversy पर...

Advertisement
X
श्रीसंत (ट्विटर)
श्रीसंत (ट्विटर)

Advertisement

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बन गई हैं. शो का विवादों से पुराना नाता है. हर साल बिग बॉस अपने साथ नए विवाद लेकर आता है. इस बार भी घर में बड़ी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. सीजन 12 से कंट्रोवर्सियल प्लेयर में श्रीसंत, सुरभि राणा, जसलीन-अनूप जलोटा का नाम शामिल रहा.

सीजन 12 में Aggression की भरमार दिखी. हर एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरपूर रहा. श्रीसंत के बिगड़े बोल, सुरभि का Provocation, टास्क में धक्का मुक्की-Aggression, मेघा धाड़े का चप्पल मारना, शिवाशीष मिश्रा का घर से भागने की कोशिश करना, जसलीन-अनूप का फेक रोमांस चर्चा में रहा. एक नजर डालते हैं बिग बॉस सीजन 12 से जुड़ी 20 Controversy पर...

#1. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का एविक्शन के लिए श्रीसंत का नाम लेना.

Advertisement

#2. श्रीसंत-करणवीर की लड़ाई. दोनों के बीच Chest bumping. श्रीसंत ने करणवीर की तरफ थूका था.

#3. श्रीसंत ने सुरभि राणा के लिए विवादित बयान दिया था. उनकी तुलना कॉल गर्ल से की थी.

#4. श्रीसंत ने दीपक ठाकुर को नौकर कहा था. सलमान खान ने भी इस बयान के लिए श्रीसंत को लताड़ा था.

#5. मेघा धाडे ने दीपक ठाकुर की तरफ चप्पल फेंकी और थूका था.  

#6. शिवाशीष ने बिग बॉस हाउस से भागने की कोशिश की थी.

#7. श्रीसंत ने टास्क के दौरान दीपक ठाकुर के नाम पर थूका था.

#8. श्रीसंत ने रोहित सुचांती को बहसबाजी के दौरान थप्पड़ मारने की कोशिश की थी. हालांकि ये थप्पड़ नहीं था. लेकिन प्रोमो में इस मुद्दे को खूब भुनाया गया था.

#9. श्रीसंत ने घर में आए मेहमानों संग बदतमीजी की. इनमें गौहर खान, विकास गुप्ता, करण पटेल शामिल हैं.

#10. सुरभि ने रोमिल चौधरी पर लगाया घूरने का आरोप.

#11. फैमिली वीक एपिसोड में रोमिल चौधरी की पत्नी ने उठाए थे सोमी खान और रोमिल के रिश्ते पर सवाल.

#12. श्रीसंत-दीपक ठाकुर-सृष्टि रोडे ने वॉशरूम में खुद को पहुंचाया था नुकसान.

#13. अनूप जलोटा और जसलीन मथारु का फेक लव रिलेशन सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बनी.

Advertisement

#14. दीपक ठाकुर ने मेघा धाड़े के चाल चलन पर की टिप्पणी.

#15. रोमिल चौधरी के भैय्या-सैय्या कमेंट पर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का भड़कना.

#16. बिग बॉस से मिसबिहेव करने पर शिवाशीष मिश्रा का शो से बाहर निकलना चर्चा में रहा.

#17. बार-बार श्रीसंत का गेम छोड़कर घर से भागने की कोशिश करना.

#18. श्रीसंत का भज्जी के स्लैपगेट पर और स्पॉट फिक्सिंग पर बोलना.

#19. श्रीसंत ने किया था करणवीर बोहरा के पिता पर पर्सनल कमेंट.

#20. बिग बॉस फैमिली एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी ने सुनाई थी सुरभि राणा को खरी-खोटी.

Advertisement
Advertisement