फिल्म एक्टर इमरान हाशमी ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ अपनी फिल्म 'उंगली' के गाने में काम करने से मना किया था.
बजाय इसके उनका कहना है कि मौका मिले तो वह जरूर सनी के साथ काम करना चाहेंगे. कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि इमरान ने सनी के साथ काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन इमरान ने इन खबरों को बकवास करार दिया. इमरान ने कहा, 'मैंने कभी भी सनी लियोन के साथ काम करने से मना नहीं किया. यह सब अफवाहें हैं. जब प्रोड्यूसर ने सनी से डेट्स मांगी थीं, तब वह व्यस्त थीं. हमें साथ में डेट्स नहीं मिल रही थीं. इसलिए मैं उनके साथ यह गाना शूट नहीं कर पाया.'
इमरान ने कहा, 'अगर आगे चलकर अच्छी स्टोरी का ऑफर आता है तो मैं जरूर सनी के साथ काम करना चाहूंगा. इमरान इस दिनों फिल्म 'उंगली' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.इसके अलावा जब इमरान से यह पूछा गया कि इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रमोट क्यों नहीं किया जा रहा है, तो उनका जवाब था, 'मुझे प्रमोशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं. व्यस्त होने के बावजूद फिल्म के प्रमोशन के लिए समय निकाल रहा हूं.'
फिल्म 'उंगली' को रेनसिल डीसिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में इमरान के अलावा कंगना रनोट, रनदीप हुड्डा भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
- इनपुट IANS