सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को इतने कम मेकअप में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इन तस्वीरों में रेखा की उम्र की झलक उनके चेहरे पर देखी जा सकती है.
59 साल की रेखा हाल ही में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'हाईवे' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इस रूप में पहुंची थीं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.
आम तौर पर रेखा कांजीवरम साड़ी, भारी-भरकम मेकअप और गोल्ड जूलरी में नजर आती हैं. लेकिन इस दिन उन्होंने ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहना था. हालांकि वह अपनी पहचान मानी जानी वाली रेड लिप्सटिक लगाना नहीं भूलीं.
कहने की जरूरत नहीं, ज्यादातर मौकों पर उम्र रेखा पर हावी नहीं हो पाती. इस सिंपल अवतार में भी वह खूबसूरत लग रही हैं. आपको क्या लगता है, कमेंट बॉक्स में लिखिए.