इरफान खान के बारे में खबर है कि अब वे अपनी लाइफ में नया एडवेंचर आजमाने जा रहे हैं. इरफान अब हवा से बातें करने को तैयार है, वह भी अपनी हवाई उड़ान के साथ.
सूत्रों के मुताबिक इरफान खान अपनी आने वाली हाॅलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड ' में अरबपति की भूमिका निभा रहे हैं जो जुरासिक पार्क का ओनर है. किरदार की मांग के मुताबिक, उन्हें हेलीकाॅप्टर उड़ाते नजर आना था. अपने हर किरदार में सच्चे रंग भरने वाले इरफान ने इस नए रोल के साथ पूरा न्याय करने के लिए बकायदा फ्लाइंग की लॉस एंजिल्स से प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली. इसी ट्रेनिंग के दौरान ही कब फ्लाइंग उनकी हॉबी में तब्दील हो गई उन्हें पता ही नहीं चला.
इरफान ने बताया, 'इस नए शानदार व्हीकल पर हाथ आजमाना एक्साइटमेंट भरा है. मैं इंडिया लौटते ही अपने इस नए शौक का पूरा लुफ्त उठाऊंगा और रिमोट एयरक्राफ्ट पर फ्लाइंग का जमकर मजा लूंगा.