ऋषि कपूर ने खुद को आज के सिनेमा के मुताबिक बखूबी ढाल लिया है. अपने समय में वे मशहूर अभिनेता रह चुके हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रोल किए हैं, जिनमें फ़ना, नमस्ते लंदन, लव आजकल, दो दुनी चार और अग्निपथ के नाम प्रमुख हैं.
अग्निपथ (2012) में ऋषि कपूर के रौफ लाला के किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की थी. फिल्म में वे विलेन थे. ऋषि जल्द ही यशराज की फिल्म औरंगजेब में नजर आएंगे. इसमें भी इनका किरदार काफी जबरदस्त बताया जा रहा है और अग्निपथ की तरह उनके इस फिल्म के किरदार में भी विलेन की झलक दिखेगी.
हालांकि फिल्म में वे पुलिस अफसर के रोल में हैं. पुलिस अफसर के रूप में वे किस तरह से विलेन के रूप को पेश करेंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा.
ऋषि कपूर नए दौर के ऐसे विलेन के रूप में उभर रहे हैं जो अच्छा इंसान नहीं है तो बुरा भी नहीं है. औरंगजेब में अर्जुन कपूर और साशेह आगा फिल्म में मुख्य किरदार में दिखेंगे. इनके अलावा ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, पृथ्वीराज और अमृता सिंह भी हैं. फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है.