भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रॉकस्टार और निरहुआ के नाम से मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का होली पर नया भोजपुरी गाना (Holi Kab Tu Manaibu) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम 'टिक टॉक होली' (TIK TOK Wali) है. गाने के बोल हैं, 'दिन भर पर टिक टॉक पर मुंह बिचकइबू त रंगवा कब लगवइबू हो...' भोजपुरी पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सिंगिंग के क्षेत्र में भी लगातार जलवा बिखेर रहे हैं.
इस गाने (TIK TOK PAR MUNH BICHKAIBU) को भी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने मिलकर गाया है. वहीं, गाने के वीडियो में भी यही दोनों अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते दिख रहे हैं.
निरहुआ के 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई 'आग', देखें वीडियो
यह एक होली एल्बम गाना है, जिसे भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. यू-ट्यूब पर इस गाने को 3 दिन में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने का संगित रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है. वहीं, प्यारे लाल यादव ने इसे लिखा है.
पवन सिंह के होली सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें वीडियो
दिनेश के इस होली सॉन्ग के अलावा हाल में रिलीज हुआ एक दूसरा गाना भी उनके चाहने वालों को पसंद आ रहा है. यह गाना है 'आव ए आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' (Aawa Ae Amarpali Nirahuaa Rang Dali). इस गाने में भी आम्रपाली और दिनेश एक साथ दिख रहे हैं.
दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट जोड़ी मानी जाती है. यही कारण है कि ज्यादातर दोनों एक साथ ही पर्दे पर नजर आते हैं, फिर चाहे वो फिल्म हो या फिर कोई भोजपुरी एल्बम.