scorecardresearch
 

निरहुआ के नए गाने में नागिन धुन का धमाल, रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छाया

New Bhojpuri Song 2020: भोजपुरी स्टार निरहुआ का गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इससे पहले उनके 'सूचना जारी बा' गाना भी खूब सराहा गया था.

Advertisement
X
Bhojpuri Viral Song (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' song)
Bhojpuri Viral Song (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' song)

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार 'दिनेश लाल यादव' उर्फ 'निरहुआ' के नागिन धुन वाले नए भोजपुरी गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. यह गाना 16 मार्च को ही रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने के बोल हैं 'लभर कहतिया सॉरी'. इस गाने को आरआर पंकज विश्वास ने लिखा है और विनय विनायक ने कंपोज किया है.

इस गाने में निरहुआ ने बेहतरीन डांस किया है. गाने में नागिन धुन के इस्तेमाल ने इसके म्यूजिक को और बेहतरीन बना दिया है. रिलीज होने के कुछ घंटों में यह गाना लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होता दिख रहा है.

देखें, निरहुआ का गाना...

एक बाद एक निरहुआ हिट गाने दे रहे हैं. हाल ही में होली पर रिलीज हुआ उनका गाना 'सूचना जारी बा' ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनके इस गाने में कई राजनेताओं के नाम के नारे सुनने को मिले थे, जिससे यह गाना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया था.

Advertisement

भोजपुरी सिंगर के गाने 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' की सोशल मीडिया पर धूम, देखें वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के नेता, सिंगर और अभिनेता निरहुआ के इस गाने में ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं के नाम से नारे थे. साथ ही उनके इस गाने में जम्मू-कश्मीर, पीओके और धारा 370 का भी जिक्र है. इस गाने को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement