scorecardresearch
 

सिमी ग्रेवाल के जन्‍मदिन पर प्रदर्शित हुई नई 'कर्ज'

वर्ष 1980 की सुपरहिट फिल्‍म 'कर्ज' का रीमेक 17 अक्‍टूबर यानी अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के जन्‍मदिन के अवसर पर प्रदर्शित हुई.

Advertisement
X

वर्ष 1980 की सुपरहिट फिल्‍म 'कर्ज' का रीमेक 17 अक्‍टूबर यानी अभिनेत्री सिमी गरेवाल के जन्‍मदिन के अवसर पर प्रदर्शित हुई. अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर इसे एक अच्‍छा संयोग मानती है. पुरानी 'कर्ज' में सिमी ने खलनायिका कामिनी का किरदार निभाया था.

उर्मिला ने बताया कि उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देने का यह हमारा अंदाज है. यही नहीं इस तरह हम यह भी देखेंगे कि दर्शकों पर इस दिन मूल 'कर्ज' का कितना असर पड़ता है.

इस बारे में सिमी ग्रेवाल ने कहा कि मैं जानती हूं कि नई 'कर्ज' मुझे जन्‍मदिन का उपहार देने के लिए नहीं बनाई गई है लेकिन मैं आशा करती हूं कि यह एक खुशनुमा उपहार की तरह हो. सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित नई 'कर्ज' में संगीतकार, गायक व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने मुख्‍य भूमिका निभाई है जबकि उर्मिला ने इसमें खलनायिका का किरदार निभाया है. सिमी ने इस किरदार में कभी भी नृत्‍य नहीं किया था लेकिन उर्मिला करेंगी.

Advertisement
Advertisement