शाहिद कपूर के लिए नया घर है लकी
शाहिद कपूर के लिए उनका नया घर बहुत ही भाग्यशाली साबित हो रहा है. जब से वे अपने इस नए घर में आए हैं तब से उनके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में खासा सकारात्मक बदलाव आया है.
X
- नई दिल्ली,
- 11 जून 2015,
- (अपडेटेड 11 जून 2015, 10:04 PM IST)
शाहिद कपूर के लिए उनका नया घर बहुत ही भाग्यशाली साबित हो रहा है. जब से वे अपने इस नए घर में आए हैं तब से उनके पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में खासा सकारात्मक बदलाव आया है.
ये घर
शाहिद कपूर ने पिछले साल लिया था और तब से इनका भाग्य खुल गया है. इनका करियर भी बहुत बेहतरीन चल रहा है. घर लेने के बाद इनकी सबसे पहली रिलीज़ हैदर थी जिसमें शाहिद को बतौर अभिनेता
बहुत ही अच्छा मुकाम मिला . फिल्म में उनके अभिनय को खासा तारीफ भी मिली.
शाहिद के नए प्रोजेक्ट भी कमाल के हैं. विकास बहल की शानदार और अभिषेक चौबे की उड़ता पंजाब उनकी आने वाली फिल्में हैं.