कपिल शर्मा ने शनिवार को अपनी एक नई पारी शुरू की. उनके शो का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. कपिल के शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही है. कॉन्सेप्ट में भी कोई खास अंतर नहीं है, सिर्फ सुनील ग्रोवर मिसिंग हैं. पहले एपिसोड में कपिल के चेहरे पर वो एनर्जी नहीं दिखी, जो पहले रहती थीं. हालांकि, कपिल के सिचुएशनल जोक अपनी जगह ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं. अब देखना है कि शो को किस तरह की टीआरपी मिलेगी. बता दें कि इससे पहले भी एक बार कपिल सुनील ग्रोवर के बिना शो ला चुके हैं, लेकिन वह फ्लॉप रहा.
चंदन प्रभाकर और नवजोत सिंह सिद्धू की टाइमिंग बढ़िया है. लेकिन शोज के जो सेलिब्रिटी गेस्ट हैं, उनकी मौजूदगी से पुराना रंग जमने की उम्मीद है. ग्रोवर की भरपाई कैसे होगी यह देखने वाली चीज होगी. कपिल के अलावा ज्यादा दारोमदार चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा पर है. कपिल के शो के फर्स्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी नजर आए. कीकू शारदा और भारती का परफॉर्म संतोषजनक रहा.
Iss weekend ki alag hi hai baat! Kyunki honge aapke saath, @KapilSharmaK9! Masti aur entertainment se bhara, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj se har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf @SonyTV par. pic.twitter.com/kHvd4dL7JG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2018
Congratulations to my younger brother @RanveerOfficial n my elder brother #rohitshetty for the super duper success of #Simba.. lots of love n hug from mummy also 😘😘😘 go n watch with ur family 👍 pic.twitter.com/yFQnYUDd5f
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 29, 2018
#kapilginnikishaadi #family #love #blessings #wedding #punjab 🙏thank you all for your love n best wishes 🙏 for more videos please follow our YouTube channel Kapilsharmak9 #teamk9 pic.twitter.com/tdSwVq806s
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 28, 2018
दोनों को दोबारा साथ लाने की भरसर कोशिश की गई, लेकिन एक बार कपिल शर्मा से अलग हुए सुनील ने दोबारा शो पर आने के लिए हां नहीं की. शो के दर्शक कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के सपोर्टर्स के तौर पर दो धड़ों में विभाजित हो गए. आखिरकार मेकर्स को यह शो बंद करना पड़ा. कपिल बुरी तरह डिप्रेशन में थे और इसी वजह से वह लंबे वक्त के ब्रेक पर चले गए.
The Kapil Sharma Show की शुरुआत से पहले सलमान ने किया ये ट्वीट
सुनील ग्रोवर और कपिल में विवाद इतना बढ़ गया कि पिछले दिनों सुनील कपिल की शादी और रिसेप्शन में भी नहीं पहुंचे. एजेंडा आज तक 2018 में कॉमेडियन सुनील ने कहा ये पुरानी बात है. ऐसे ही कपिल से थोड़ी कहा-सुनी हो गई थी. मैं कपिल की शादी में शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सका.