scorecardresearch
 

नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस का खुलासा, फैंस ने किया हिना खान की तरफ इशारा

नागिन 4 को आनन फानन में खत्म किया जा रहा है. शो की कहानी को समेटकर क्लाइमैक्स टेलीकास्ट किया जाएगा. एकता का कहना था कि नागिन 5 जल्द ही शुरू किया जाएगा. नागिन 5 पिछले सीजन्स से कहीं ज्यादा धमाकेदार होगा.

Advertisement
X
नागिन 5 का पोस्टर
नागिन 5 का पोस्टर

Advertisement

नागिन 4 खत्म होने के बाद नए सीजन का जल्द की आगाज होगा. फैंस ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि नागिन 5 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा के बाद कौन नागिन का रोल करेगी. खैर अब इससे पर्दा उठता नजर आ रहा है.

कौन होगी नागिन 5 की इच्छाधारी नागिन?

नागिन 5 का नया लुक सामने आया है. इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये हिना खान ही हैं. सोशल मीडिया पर नागिन 5 का ये पोस्टर वायरल हो रहा है. हालांकि इस पोस्टर में एक्ट्रेस का चेहरा साफ दिखाया नहीं गया है. एक्ट्रेस के चेहरे को सांप ने ढका हुआ है, इसलिए बस आंखें ही नजर आ रहीं. ये लुक सामने आने के बाद सभी का कहना है कि ये नागिन हिना खान ही हैं. आंखों से साफ मालूम पड़ रहा है कि ये हिना ही हैं. अब देखना होगा मेकर्स इसका ऑफिशियल ऐलान कब करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Raaz Gehra, Saamne layga Naya Chehra!! @realhinakhan @muktadhond . . . . #Naagin #Naagin2 #Naagin3 #NaaginBhagyaKaaZehreelaKhel #Naagin4 #Nagin #Brinda #Shivangi #Bela #SayantaniGhosh #Naagrani #MouniRoy #Vishakha #BeHir #VijayendraKumeria #RiVanya #NiaSharma #JasminBhasin #SurbhiJyoti #PearlVPuri #KarishmaTanna #AdaaKhan #KaranvirBohra #AnitaHassanandani #Shivanya #Dev #BrinDev #Shesha @muktadhond @chloejferns @ektarkapoor

A post shared by Naagin Loopholes (@naagin.loopholes) on

View this post on Instagram

Raaz Gehra saamne layega Kiska Chehra 🐍 . . Guess who's she I think its not hina ✨✨ . . Ps: No Reposts 🐍 . . #Naagin #Naagin4 #NaaginBhagyaKaaZehreelaKhel #Mahir #Bela #Shivanya #Shivsha #MouniRoy #Behir #Naagin3 #Bevish #PearlVPuri #SurbhiJyoti #Brinda #BrinDev #HinaKhan

A post shared by 𝗡 𝗔 𝗔 𝗚 𝗜 𝗡 (@naagin.4.official) on

चैनल पर नागिन 4 के क्लाइमैक्स का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें निया शर्मा अपने दुश्मनों से बदला लेती दिख रही हैं. उनके नागिन होने का सभी का सामने खुलासा हो गया है. 25-26 जुलाई को नागिन 4 में इंतकाम की रात दिखाई जाएगी. इसी के साथ मेकर्स ने नए चेहरे का भी खुलासा किया है.

खतरों के खिलाड़ी होस्ट नहीं करेंगे रोहित शेट्टी, वायरल ट्वीट से सामने आई सच्चाई

पैसों के लिए सड़क पर करतब दिखा रही बुजुर्ग महिला, मदद को आगे आए रितेश देशमुख

Advertisement

लॉकडाउन लगने की वजह से नागिन 4 को आनन फानन में खत्म किया जा रहा है. शो की कहानी को समेटकर क्लाइमैक्स टेलीकास्ट किया जाएगा. नागिन 4 में निया शर्मा लीड रोल में हैं. इस शो के खत्म होने के ऐलान के साथ ही एकता कपूर ने नागिन 5 की घोषणा की थी. एकता का कहना था कि नागिन 5 जल्द ही शुरू किया जाएगा. नागिन 5 पिछले सीजन्स से कहीं ज्यादा धमाकेदार होगा.

Advertisement
Advertisement