scorecardresearch
 

आमिर की फिल्‍म पीके के दूसरे पोस्टर से ट्रांजिस्टर भी गायब!

अपने 'नग्न' पोस्टर के बाद सुर्खियों में आई आमिर खान की आगामी फिल्म 'पीके' का दूसरा पोस्टर 20 अगस्त को जारी होगा. आमिर कहते हैं कि दूसरे पोस्टर में तो उनके हाथ में ट्रांजिस्टर भी नहीं है.

Advertisement
X

अपने 'नग्न' पोस्टर के बाद सुर्खियों में आई आमिर खान की आगामी फिल्म 'पीके' का दूसरा पोस्टर 20 अगस्त को जारी होगा. आमिर कहते हैं कि दूसरे पोस्टर में तो उनके हाथ में ट्रांजिस्टर भी नहीं है.

'पीके' के पहले पोस्टर में मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक छोटे से ट्रांजिस्टर से अपनी नग्नता छिपाते दिख रहे थे. पहले पोस्टर को कुछ ने सराहा, जबकि कुछ ने उसकी निंदा कर उसे 'प्रचार का हथकंडा' करार दिया था.

आमिर ने बताया, 'हम हमारी 'पीके' का दूसरा पोस्टर 20 अगस्त को जारी कर रहे हैं और उसमें तो मैंने कोई ट्रांजिस्टर भी नहीं पकड़ रखा.'

'पीके' में वह भोजपुरी बोलते नजर आएंगे. आमिर कहते हैं कि इसके लिए उन्होंने दो साल तक एक भाषा गुरु से विशेष प्रशिक्षण लिया.

राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement