scorecardresearch
 

पोस्टर में दिखा कंगना-शाहिद का 'रंगून' मिजाज, आज आएगा ट्रेलर

शाहिद-सैफ-कंगना स्टारर 'रंगून' का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement
X
रंगून का पोस्टर
रंगून का पोस्टर

Advertisement

फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रंगून' का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. ये पोस्टर बेहद आकर्षक है और पोस्टर का थीम फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. आज इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होगा.

आखिर शाहिद को क्यों आया पत्रकारों पर गुस्सा

पोस्टर में शाहिद कपूर एक वॅारियर के रुप में नजर आ रहे हैं और किसी युद्ध में दौड़ लगाते हुए पोस्टर के निचले हिस्से में दिखाई दे रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर पोस्टर के उपरी हिस्से में फिल्म की मुख्य नायिका कंगना रनोट भी नजर आ रही है और शाहिद और कंगना एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी है और फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement