फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रंगून' का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. ये पोस्टर बेहद आकर्षक है और पोस्टर का थीम फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. आज इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होगा.
पोस्टर में शाहिद कपूर एक वॅारियर के रुप में नजर आ रहे हैं और किसी युद्ध में दौड़ लगाते हुए पोस्टर के निचले हिस्से में दिखाई दे रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर पोस्टर के उपरी हिस्से में फिल्म की मुख्य नायिका कंगना रनोट भी नजर आ रही है और शाहिद और कंगना एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी है और फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी.
Gear up for war! Bombarding you with the first look of Rangoon. @rangoonthefilm @viacom18movies @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/U5laLgkUXc
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 5, 2017