scorecardresearch
 

बॉलीवुड के नए राज कपूर बनकर उभरे फरहान

इंडस्ट्री में फरहान अख्तर की तुलना अब राज कपूर से होने लगी है. जिस तरह राज कपूर फिल्मों से जुड़ी कई शैली में मास्टर थे उसी तरह फरहान भी विभिन्न स्टाइल में प्रतिभा से लैस हैं. फिर चाहे वह ऐक्टिंग हो, डायरेक्शन या फिर गायकी.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

आजकल बॉलीवुड में हर तरफ सौ करोड़ रुपये का नशा छाया है. सभी अपनी-अपनी फिल्म को इस क्लब में शामिल करने के लिए बेचैन रहते हैं. हाल ही में फरहान अख्तर बतौर ऐक्टर भाग मिल्खा भाग से इस क्लब के सदस्य बन गए हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि फरहान अख्तर अभी तक बॉलीवुड के इकलौते शख्स हैं जो बतौर ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सौ करोड़ रुपये की लीग में शामिल हुए हैं.

Advertisement

फरहान बतौर ऐक्टर सौ करोड़ रुपये क्लब में जहां भाग मिल्खा भाग की कामयाबी से शामिल हुए, वहीं बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वे अपनी फिल्म डॉन-2 से सौ करोड़ रुपये क्लब में कदम रख चुके थे. उनके अलावा बॉलीवुड में कोई और इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.

यही वजह है कि इंडस्ट्री में उनकी तुलना अब राज कपूर से होने लगी है. जिस तरह राज कपूर फिल्मों से जुड़ी कई शैली में मास्टर थे, उसी तरह फरहान भी विभिन्न स्टाइल में बेहद प्रतिभापूर्ण हैं. फिर चाहे वह ऐक्टिंग हो, डायरेक्शन या फिर गायकी. उन्होंने हर कला में अपना कमाल दिखाया है. लगता है कि फरहान पूरी तरह राज कपूर के नक़्शे कदम पर चल पड़े हैं. अब वे रॉक ऑन की तैयारियों में जुटने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement