परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों पर्सनल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा बॉलीवुड में भी दोनों की जोड़ी मशहूर है. इश्कजादे से दोनों ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद दोनों पिछले साल नमस्ते इंग्लैंड में नजर आए. साल 2019 में एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों फिल्म संदीप और पिंकी फरार में साथ काम करते नजर आएंगे. मगर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ है.
सोर्स के मुताबिक- ये एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है और एक थ्रिलर है. ये फिल्म सिंगल रिलीज डिसर्व करती है. एक मार्च को जो बाकी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनकी भी टारगेट ऑडियंस हमारी फिल्म जैसी ही है. ऐसे में थ्री वे क्लैश की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए फिल्म के लिए कोई दूसरी डेट देखी जा रही है. फिल्म को इसका फायदा मिलेगा. जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट पर फाइनल डिसीजन लिया जाएगा.
View this post on Instagram
🔴 or 🔵 Life doesn’t always have to be ⚫️ or ⚪️ !!! #filteredlife #colourist #poseralert #blue
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये ऐसे लड़का-लड़की की कहानी है जो पूरी तरह से एक दूसरे से अलग हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर ने हरियाणवी पुलिस अफसर का रोल प्ले किया है. जबकी परिणीति चोपड़ा फिल्म में कॉरपोरेट इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला के रूप में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोनों एक दूसरे से इतने भिन्न होने के बाद भी एक दूसरे से मिल जाते हैं. दरअसल दोनों के मिलने की दास्तान ही फिल्म की कहानी है.
View this post on Instagram
Pain. Burn. Failure. Repeat. @shivohamofficial #panipatprep #mondaymotivation
बाकी फिल्मों की बात करें तो सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी हैं वहीं लुका छुपी में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन हैं. दोनों फिल्में 1 मार्च को रिलीज होंगी. संदीप और पिंकी फरार की बात करें तो इस फिल्म के जरिए तीसरी बार अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आऐंगे.