गोरी कलाइयां अब भी हिंदी फिल्मों में हीरो को लुभाने का जरिया हैं. फिलहाल नया चैप्टर जुड़ा है थ्रिलर फिल्म 'रॉय' के गाने से. इसके बोल हैं 'चिट्टियां कलाइयां'. पंजाबी का शब्द है. हिंदी में वही अर्थ है, जो शुरुआत में बताया गया.
इस गाने को गाया है बेबी डॉल फेम कनिका कपूर. साथ में रैप और सुर मिलाए हैं गाने के संगीतकार मीत ब्रदर्स और अंजान ने. बोल लिखे हैं कुमार ने. जिनको पंजाबी शोखी में महारत हो चुकी है. फिल्म 'रॉय' में लीड रोल में हैं रणबीर कपूर , अर्जुन रामपाल और जैकलिन फर्नांडिस. इस थ्लिर को डायरेक्ट किया है विक्रमजीत सिंह ने. फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
देखें, सुनें, गाना, चिट्टियां कलाइयां