scorecardresearch
 

आ गया धूम 3 के लिए आमिर और कटरीना का गाना मलंग

भूल जाइए सिक्स पैक्स, एट पैक्स क्योंकि धूम 3 के गाने मलंग में आमिर खान की एब्स देखकर गिनती कम पड़ जाएगी. गुरुवार को यशराज फिल्म्स ने अपने वादे के मुताबिक इस 5 करोड़ की लागत से बने गाने का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया.

Advertisement
X

भूल जाइए सिक्स पैक्स, एट पैक्स क्योंकि धूम 3 के गाने मलंग में आमिर खान की एब्स देखकर गिनती कम पड़ जाएगी. गुरुवार को यशराज फिल्म्स ने अपने वादे के मुताबिक इस 5 करोड़ की लागत से बने गाने का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया. इसमें आमिर के साथ फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

यशराज ने धूम 3 की प्रमोशन के लिए यह नया तरीका निकाला है. फिल्म का टाइटल ट्रैक तो रिलीज कर दिया गया. मगर बाकी गानों के साथ ऐसा नहीं किया गया. उन्हें लोग 20 दिसंबर को यानी फिल्म की रिलीज के दिन ही पहली बार देंखेंगे और सुनेंगे.

मलंग गाने की बात करें तो इसमें लीड पेयर के साथ 200 ट्रेन्ड डांसर्स भी नजर आ रहे हैं. गानों के साथ सर्कस की कलाबाजी का भी नया प्रयोग है. शुरुआती कलेवर में आपको ये गाना फरहान अख्तर की फिल्म लक बाय चांस के ऋतिक रोशन पर फिल्माए गाने बावरे की भी याद दिला सकता है. मगर दोनों के कैनवस में काफी फर्क है.

तो फिर देखिए आमिर खान और कटरीना कैफ का मलंग

Advertisement
Advertisement