scorecardresearch
 

NEW SONG: रिलीज हुआ फिल्म 'एक पहेली लीला' का गाना 'मैं हूं दीवाना तेरा'

लो जी, पहले 'ढोल बाजे' और अब 'दीवाना तेरा'. सनी लियोन की फिल्म एक पहेली लीला का नया गाना रिलीज हुआ है. लेकिन संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना कतई नया नहीं है.

Advertisement
X

लो जी, पहले 'ढोल बाजे' और अब 'दीवाना तेरा'. सनी लियोन की फिल्म एक पहेली लीला का नया गाना रिलीज हुआ है. लेकिन संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना कतई नया नहीं है.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का गाना 'मैं हूं दीवाना तेरा' रिलीज किया है. इस गाने को सालों पहले सोनू निगम ने अपने एल्बम दीवाना के लिए गाया था. लेकिन अब उसी गाने को नए कलेवर में फिर परोसा जा रहा है.

देखिए फिल्म का नया गाना 'मैं हूं दीवाना तेरा'-

एक पहेली लीला फिल्म में सनी लियोन तीन अलग-अलग रोल में दिखने वाली हैं. उनके साथ अभिनेता राहुल देव, जय भानुशाली और रजनीश दुग्गल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. बॉबी खान के डायरेक्शन में फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement